Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jan 29, 2023, 01:12 PM (IST)
Meta के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp इन दिनों एक नए फीचर पर काम कर रहा है। इस फीचर की मदद से यूजर्स Community Announcement ग्रुप्स में मैसेज का रिएक्शन दे पाएंगे। हालांकि, यह फीचर फिलहाल iOS बीटा यूजर्स के लिए ही जारी किया गया है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में इस अपकमिंग फीचर की जानकारी दी गई है। बता दें, यह कम्युनिटी मैसेज रिएक्शन समान्य मैसेज पर दिए गए रिएक्शन के समान ही हो सकता है। और पढें: एक ही फोन में अब चलेंगे दो WhatsApp अकाउंट, iPhone यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी
Wabetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में Community Announcement ग्रुप्स मैसेज रिएक्शन फीचर की जानकारी दी गई है। रिपोर्ट की मानें, तो WhatsApp ने बीटा यूजर्स के लिए एक इन-ऐप बैनर जारी किया है। इस बैनर के जरिए यूजर्स को जानकारी दी जाएगी कि व्हाट्सऐप अपडेट के बाद आप चैट में रिएक्शन दे पाएंगे और देख पाएंगे। और पढें: WhatsApp Channels में आ रहा खास टूल, नए फॉलोवर के जुड़ने पर मिलेगा अलर्ट
रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp beta for iOS 23.2.0.75 में इस इन-ऐप बैनर की जानकारी मिली है। रिपोर्ट में इसका स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है। इसके लिए आपको अपना व्हाट्सऐप लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करना पड़ेगा। और पढें: WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए भेजें मैसेज, जानिए तरीका
कम्युनिटी अनाउंसमेंट ग्रुप में मैसेज पर रिएक्शन देने वाला यह फीचर फिलहाल अंडर डेवलपमेंट स्टेज पर है। उम्मीद है कि भविष्य में आने वाले अपडेट्स के तहत इस फीचर को सभी के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा।
Whatsapp पर ‘Edit’ फीचर भी आने वाला है। पिछले ही दिनों जानकारी सामने आई थी कि जल्द ही व्हाट्सऐप पर टाइपो-एरर के साथ गए मैसेज को एडिट करने की सुविधा मिल जाएगी। साथ ही यूजर्स को बड़े Heart Emoji भी मिलेंगे। यह इमोजी 3 कलर में दस्तक देंगे और अभी यह टेस्टिंग फेज में हैं।
इसके अलावा, व्हाट्सऐप स्टेटस में वॉइस नोट लगाने वाला भी फीचर काफी समय से खबरों में बना हुआ है। इस फीचर की मदद से यूजर्स मैसेज की तरह अपने वॉइस नोट को व्हाट्सऐप स्टेटस में लग सकते हैं।