comscore

WhatsApp Community Announcement ग्रुप में मिलेगा मैसेज रिएक्शन फीचर, हो जाएं तैयार

लेटेस्ट रिपोर्ट में Community Announcement ग्रुप्स मैसेज रिएक्शन फीचर की जानकारी दी गई है। रिपोर्ट की मानें, तो WhatsApp ने बीटा यूजर्स के लिए एक इन-ऐप बैनर जारी किया है। इस बैनर के जरिए यूजर्स को जानकारी दी गई है कि व्हाट्सऐप अपडेट के बाद आप चैट में रिएक्शन दे पाएंगे और देख पाएंगे।

Published By: Manisha | Published: Jan 29, 2023, 01:12 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • WhatsApp beta for iOS 23.2.0.75 में दिखा इन-ऐप बैनर
  • फिलहाल अंडर डेवलपमेंट स्टेज में है ये अपकमिंग फीचर
  • इस फीचर के जरिए कम्युनिटी ग्रुप मैसेज पर दे पाएंगे रिएक्शन
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Meta के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp इन दिनों एक नए फीचर पर काम कर रहा है। इस फीचर की मदद से यूजर्स Community Announcement ग्रुप्स में मैसेज का रिएक्शन दे पाएंगे। हालांकि, यह फीचर फिलहाल iOS बीटा यूजर्स के लिए ही जारी किया गया है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में इस अपकमिंग फीचर की जानकारी दी गई है। बता दें, यह कम्युनिटी मैसेज रिएक्शन समान्य मैसेज पर दिए गए रिएक्शन के समान ही हो सकता है। news और पढें: WhatsApp चलाने के लिए देने होंगे पैसे! कंपनी ला रही नए सब्सक्रिप्शन प्लान!

Wabetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में Community Announcement ग्रुप्स मैसेज रिएक्शन फीचर की जानकारी दी गई है। रिपोर्ट की मानें, तो WhatsApp ने बीटा यूजर्स के लिए एक इन-ऐप बैनर जारी किया है। इस बैनर के जरिए यूजर्स को जानकारी दी जाएगी कि व्हाट्सऐप अपडेट के बाद आप चैट में रिएक्शन दे पाएंगे और देख पाएंगे। news और पढें: WhatsApp में आया नया सिक्योरिटी फीचर, यूजर्स का डेटा रहेगा पूरी तरह से सुरक्षित

Wabetainfo

रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp beta for iOS 23.2.0.75 में इस इन-ऐप बैनर की जानकारी मिली है। रिपोर्ट में इसका स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है। इसके लिए आपको अपना व्हाट्सऐप लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करना पड़ेगा। news और पढें: WhatsApp पर Unknown नंबर से नहीं आएगी कॉल, बस करें ये काम

कम्युनिटी अनाउंसमेंट ग्रुप में मैसेज पर रिएक्शन देने वाला यह फीचर फिलहाल अंडर डेवलपमेंट स्टेज पर है। उम्मीद है कि भविष्य में आने वाले अपडेट्स के तहत इस फीचर को सभी के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा।

इन फीचर्स का भी है Whatsapp पर इंतजार

Whatsapp पर ‘Edit’ फीचर भी आने वाला है। पिछले ही दिनों जानकारी सामने आई थी कि जल्द ही व्हाट्सऐप पर टाइपो-एरर के साथ गए मैसेज को एडिट करने की सुविधा मिल जाएगी। साथ ही यूजर्स को बड़े Heart Emoji भी मिलेंगे। यह इमोजी 3 कलर में दस्तक देंगे और अभी यह टेस्टिंग फेज में हैं।

Add Techlusive as a Preferred SourceAddTechlusiveasaPreferredSource

इसके अलावा, व्हाट्सऐप स्टेटस में वॉइस नोट लगाने वाला भी फीचर काफी समय से खबरों में बना हुआ है। इस फीचर की मदद से यूजर्स मैसेज की तरह अपने वॉइस नोट को व्हाट्सऐप स्टेटस में लग सकते हैं।