
WhatsApp यूजर्स को जल्द ही नया यूजर इंटरफेस देखने को मिलेगा। नए यूजर इंटरफेस के साथ ऐप के डिजाइन में भी बदलाव किया जाएगा। Meta के इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में Android यूजर्स के लिए नए डिजाइन को रोल आउट किया जा रहा है। पिछले काफी समय से व्हाट्सऐप के इंटरफेस डिजाइन बदलने की बात कही जा रही थी। इस नए रिवैम्प्ड डिजाइन में यूजर्स को मेन चैट विंडो पर हरे कलर का बार दिखेगा। ऐसा लग रहा है कि मेटा ने Google के मैटेरियल डिजाइन 3 गाइडलाइनंस के मुताबिक, यह बदलाव किया है। इसके अलावा व्हाट्सऐप के लिए कई और नए फीचर्स जल्द आ सकते हैं, जिनमें से कुछ अर्ली बीटा स्टेज में हैं।
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सऐप का यह नया यूजर इंटरफेस एंड्रॉइड बीटा वर्जन 2.23.21.12 अपडेट के साथ रोल आउट किया गया है। व्हाट्सऐप ने फिलहाल इस बीटा अपडेट को सीमित यूजर्स के लिए रोल आउट किया है। ऐप के आइकन के साथ-साथ ओवरऑल चैट विंडो में यह नया कलर कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा। WhatsApp का यह नया यूजर इंटरफेस लाइट और डार्क दोनों मोड्स के लिए आएगा। इसके साथ चैट बबल और फ्लोटिंग ऐक्शन बटन भी देखने को मिलेंगे।
इस बड़े अपडेट के अलावा WhatsApp के प्रोटेक्टेड चैट फोल्डर्स के लिए नया कस्टम पासवर्ड फीचर भी बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है। यूजर सर्च बार में इस कोड को दर्ज करके लॉक्ड चैट्स को एक्सेस कर पाएंगे। इस कोड के जरिए यूजर एक ही व्हाट्सऐप अकाउंट को कंपेनियन डिवाइस में भी एक्सेस कर पाएंगे।
इससे पहले के Android बीटा वर्जन 2.23.21.12 में ग्रुप चैट से जुड़ा नया फीचर आया है। इस फीचर के जरिए यूजर्स अपने ग्रुप में इवेंट क्रिएट कर सकेंगे। इसका फायदा ग्रुप के हर सदस्य को होगा और वो इवेंट्स को आसानी से ट्रैक कर पाएंगे। WhatsApp का यह फीचर फेसबुक इवेंट की तरह ही होगा। इस फीचर की सबसे अच्छी बात यह है कि यह एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड होगा, जिसकी वजह से ग्रुप में भेजा गया इवेंट भी चैट्स की तरह पूरी तरह सुरक्षित होगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language