comscore

WhatsApp में आया नया प्राइवेसी फीचर, अनजान नंबर से आनी वाली कॉल नहीं करेंगी परेशान

WhatsApp में अब अनजान नंबर से आनी वाली कॉल आपको परेशान नहीं करेंगी। कंपनी ने एक नया फीचर पेश किया है, जिसकी मदद से ये कॉल अपने आप साइलेंट हो जाएंगी।

Published By: Mona Dixit | Published: Jun 20, 2023, 01:01 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • WhatsApp में नया प्राइवेसी फीचर आ गया है।
  • कॉल्स सेक्शन के तहत यूजर्स को एक नया ऑप्शन मिलेगा।
  • इसके इनेबल होने पर अनजान नंबर वाली कॉल अलग से दिखाई नहीं देंगी।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp ने एक नया प्राइवेसी फीचर पेश किया है। अब ऐप पर अनजान नंबर से आनी वाली कॉल्स यूजर्स को परेशान नहीं कर पाएंगी। व्हाट्सऐप इस नए फीचर की मदद से अपने आप अनजान नंबर से आनी वाली कॉल को साइलेंट कर देगा। Meta के स्वामित्व वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के प्राइवेसी सेक्शन में Calls के तहत इसके लिए नया ऑप्शन मिलेगा। साथ ही, कंपनी ने प्राइवेसी सेटिंग की जांच करने के लिए नया Privacy Checkup फीचर भी पेश किया है। आइये, इसके बारे में डिटेल में जानते हैं।

WhatsApp Unknown call Silent feature

Meta के CEO ने आज यानी 20 जनवरी को Instagram चैनल के जरिए Silence Unknow Callers फीचर की घोषणा की है। उन्होंने लिखा कि अब यूजर्स अनजान नंबर से आनी वाली व्हाट्सऐप कॉल को ऑटोमेटिक साइलेंस कर सकते हैं।

व्हाट्सऐप ने कहा कि अनजान नंबरों से आने वाली कॉल अपने आप बंद हो जाएंगी और वे नोटिफिकेशन और ऐप की कॉल लिस्ट में दिखाई देंगी।

कैसे करेगा काम?

अगर आप जानना चाहते हैं कि WhatsApp का यह नया फीचर आपके व्हाट्सऐप अकाउंट के लिए उपलब्ध है या नहीं तो इसके लिए आपको प्राइवेसी सेटिंग में जाना होगा। मेरे व्हाट्सऐप अकाउंट के लिए यह फीचर उपलब्ध हो गया है।

  • इसे इनेबल करने के लिए सबसे पहले अपने डिवाइस में WhatsApp ओपन करें।
  • फिर व्हाट्सऐप के इस नए प्राइवेसी फीचर को इनेबल करने के लिए यूजर्स को ऐप की सेटिंग में जाना होगा।
  • उसके बाद प्राइवेसी सेक्शन पर क्लिक करें।
  • फिर आपको Calls का एक टैब मिलेगा। इस पर क्लिक करें।
  • अब आपको Silence Unknown Callers का ऑप्शन मिलेगा। इस टॉगल को ऑन करके फीचर को इनेबल कर लें।

इसे इनेबल करने के बाद जब आपको अनजान नंबर से कॉल आएगी तो फोन आपको “साइलेंट अनजान नंबर” मैसेज के साथ सिर्फ नंबर दिखाएगा।

अब इस तरह कर पाएंगे प्राइवेसी चैकअप

इसके अलावा, कंपनी ने एक नया प्राइवेसी चैटअप फीचर की पेश किया है। इसके जरिए आप यह सिलेक्ट कर पाएंगे कि व्हाट्सऐप पर कौन आपको कॉन्टैक्ट कर सकता है और कौन नहीं। साथ ही, पर्सनल इंफो पर अधिक कंट्रोल मिलेगा। इतना ही नहीं आप अपनी चैट्स के लिए अधिक प्राइवेसी ऐड कर सकेंगे। इसके अलावा, आप अपने अकाउंट के लिए भी अधिक प्रोटेक्शन लगा पाएंगे।

इस तरह आप अपनी प्राइवेसी को कंट्रोल करने के साथ-साथ अपने लिए सही सेटिंग सिलेक्ट कर पाएंगे।