comscore

WhatsApp जल्द होगा अपग्रेड, फॉरवर्डेड लिंक के साथ भेज पाएंगे मैसेज

WhatsApp में नया फीचर जुड़ने वाला है। इसका नाम Add Message है। इसके जरिए आप फॉरवर्डेड टेक्स्ट मैसेज, डॉक्यूमेंट और लिंक के साथ मैसेज जोड़कर भेज पाएंगे।

Published By: Ajay Verma | Published: Nov 27, 2024, 10:24 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp में वर्तमान में फॉरवर्डेड फोटो, वीडियो और Gif के साथ मैसेज भेजने की सुविधा मिलती है। अब इस फीचर को अपग्रेड करने की तैयारी चल रही है। इस अपडेशन से भविष्य में यूजर्स किसी भी फॉरवर्डेड कंटेंट के साथ मैसेज सेंड कर पाएंगे। इससे अलग से मैसेज टाइप करने के भेजने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसकी जानकारी व्हाट्सएप फीचर्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट Wabetainfo की एक रिपोर्ट से मिली है। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर

WhatsApp Add Message Feature

रिपोर्ट के मुताबिक, Google Play Store पर मौजूद Android 2.24.25.3 बीटा अपडेट से पता चला है कि WhatsApp अपने यूजर्स के लिए ‘एड मैसेज’ नाम का फीचर लाने वाला है। इस टूल के आने से फॉरवर्ड कंटेंट के साथ कस्टम मैसेज जोड़ने सुविधा मिलेगी। news और पढें: WhatsApp ला रहा Instagram वाला फीचर, स्टेटस पर पूछ सकेंगे सवाल


ट्वीट में लगे स्क्रीनशॉट को देखें, तो व्हाट्सएप में फॉरवर्ड टेक्स्ट मैसेज, डॉक्यूमेंट्स और लिंक्स के साथ कस्टम मैसेज जोड़ने की सुविधा मिल रही है। इस सुधार के साथ यूजर्स को बिना किसी अतिरिक्त प्रयास के अपनी बात आसानी से समझा पाएंगे। फिलहाल, अभी फोटो, वीडियो और जीआईएफ के साथ मैसेज भेजा जा सकता है।

कब रिलीज होगा नया टूल

व्हाट्सएप के ‘Add Message’ फीचर की टेस्टिंग की जा रही है। इस अपकमिंग टूल को बीटा यूजर्स के लिए रिलीज कर दिया गया है। उम्मीद है कि दिसंबर के मध्य में इस टूल को Android और iPhone यूजर्स के लिए रिलीज कर दिया जाएगा।

हाल ही में रोलआउट किया यह फीचर

व्हाट्सएप ने कुछ दिन पहले अपने स्टेबल यूजर्स के लिए Voice Message Transcripts फीचर को रोलआउट किया था। यह फीचर वॉइस को टेस्क्ट में तब्दील कर देता है।