
WhatsApp में वर्तमान में फॉरवर्डेड फोटो, वीडियो और Gif के साथ मैसेज भेजने की सुविधा मिलती है। अब इस फीचर को अपग्रेड करने की तैयारी चल रही है। इस अपडेशन से भविष्य में यूजर्स किसी भी फॉरवर्डेड कंटेंट के साथ मैसेज सेंड कर पाएंगे। इससे अलग से मैसेज टाइप करने के भेजने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसकी जानकारी व्हाट्सएप फीचर्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट Wabetainfo की एक रिपोर्ट से मिली है।
रिपोर्ट के मुताबिक, Google Play Store पर मौजूद Android 2.24.25.3 बीटा अपडेट से पता चला है कि WhatsApp अपने यूजर्स के लिए ‘एड मैसेज’ नाम का फीचर लाने वाला है। इस टूल के आने से फॉरवर्ड कंटेंट के साथ कस्टम मैसेज जोड़ने सुविधा मिलेगी।
📝 WhatsApp beta for Android 2.24.25.3: what’s new?
WhatsApp is rolling out a feature to add a message to any forwarded content, and it’s available to some beta testers!
Some users can experiment with this feature by installing certain previous updates.https://t.co/nVVclPwhDg pic.twitter.com/q38ue3HgO5— WABetaInfo (@WABetaInfo) November 27, 2024
ट्वीट में लगे स्क्रीनशॉट को देखें, तो व्हाट्सएप में फॉरवर्ड टेक्स्ट मैसेज, डॉक्यूमेंट्स और लिंक्स के साथ कस्टम मैसेज जोड़ने की सुविधा मिल रही है। इस सुधार के साथ यूजर्स को बिना किसी अतिरिक्त प्रयास के अपनी बात आसानी से समझा पाएंगे। फिलहाल, अभी फोटो, वीडियो और जीआईएफ के साथ मैसेज भेजा जा सकता है।
व्हाट्सएप के ‘Add Message’ फीचर की टेस्टिंग की जा रही है। इस अपकमिंग टूल को बीटा यूजर्स के लिए रिलीज कर दिया गया है। उम्मीद है कि दिसंबर के मध्य में इस टूल को Android और iPhone यूजर्स के लिए रिलीज कर दिया जाएगा।
व्हाट्सएप ने कुछ दिन पहले अपने स्टेबल यूजर्स के लिए Voice Message Transcripts फीचर को रोलआउट किया था। यह फीचर वॉइस को टेस्क्ट में तब्दील कर देता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language