
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Sep 05, 2024, 05:48 PM (IST)
WhatsApp अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए आए दिन नए-नए फीचर्स लेकर आती रहती है। इन दिनों इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ‘Contact syncing’ नाम के फीचर पर काम कर रहा है। जैसे कि नाम से समझ आता है कि यह फीचर यूजर्स को कॉन्टेक्ट सेव रखने में मदद करेगा। यह फीचर खासतौर पर उन यूजर्स के लिए काफी काम आने वाला है, जो एक स्मार्टफोन में 2 व्हाट्सऐप चलाते हैं। ऐसे में इस फीचर के जरिए अलग-अलग व्हाट्सऐप अकाउंट में अलग-अलग कॉन्टेक्स को एक्सेस किया जा सकेगा। आइए जानते हैं इस फीचर से जुड़ी डिटेल्स। और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खबर, अनजाने लोगों को भेजें मैसेज तो आएगी चेतावनी
Wabetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि लेटेस्ट WhatsApp beta for Android 2.24.19.12 वर्जन में एक नया फीचर स्पॉट किया गया है। यह एक ‘Contact syncing’ फीचर है, जो एक व्हाट्सऐप अकाउंट में कॉन्टेक्स को सेव करने की सुविधा देता है। ऐसे में यदि आप डिवाइस बदलते हैं, तो भी सेव व्हाट्सऐप फोन नंबर दूसरे फोन में इस्तेमाल किए जा सकेंगे। और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर
📝 WhatsApp beta for Android 2.24.19.12: what’s new?
और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट
WhatsApp is working on a new privacy feature to manage the contact syncing option, and it will be available in a future update!https://t.co/IXcZOKKfBK pic.twitter.com/RimaEs2ejT
— WABetaInfo (@WABetaInfo) September 4, 2024
रिपोर्ट में इस फीचर का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है। स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि यदि आप WhatsApp Contacts का टॉगल ऑन कर देते हैं, तो व्हाट्सऐप में नंबर सिंक हो जाएंगे। वहीं, टॉगल ऑफ करने के बाद वे नंबर डिलीट हो जाएंगे, जिन्हें आप रिस्टोर नहीं कर सकेंगे।
जैसे कि हमने बताया यह फीचर खासतौर पर उन यूजर्स के काम आने वाला है, तो एक ही डिवाइस में अलग-अलग व्हाट्सऐप अकाउंट चलाते हैं। अब-तक एक फोन में सेव फोन नंबर ही व्हाट्सऐप में एक्सेस दिए जा सकते हैं। हालांकि, नए अपडेट के साथ आप कॉन्टेक्स फोन में सेव होने की जरूरत नहीं है। खुद व्हाट्सऐप आपके लिए कॉन्टेक्ट को सेव रखेगा। यदि आप नया डिवाइस लेते हैं और उसमें अपने व्हाट्सऐप को इंस्टॉल करते हैं तो आप उस नए डिवाइस में अपने सभी पुराने कॉन्टेक्स को एक्सेस कर सकेंगे।
फिलहाल, यह फीचर डेवलपमेंट स्टेज में है, जिसे भविष्य में रिलीज किए जाने वाले अपडेट के साथ रिलीज किया जा सकता है।