Published By: Harshit Harsh | Published: Apr 11, 2023, 09:22 PM (IST)
WhatsApp में जल्द कई नए फीचर्स जुड़ने वाले हैं, जिनका यूजर्स लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। जिनमें से एक ‘companion mode’ फीचर भी शामिल है। इस फीचर के जरिए यूजर्स एक ही व्हाट्सऐप अकाउंट को एक साथ कई स्मार्टफोन पर इस्तेमाल कर सकेंगे। फिलहाल यूजर्स अपने एक अकाउंट को वेब और मोबाइल के साथ-साथ टैब पर इस्तेमाल कर पाते हैं। नए फीचर के आने के बाद यूजर्स एक ही अकाउंट को एक से ज्यादा स्मार्टफोन पर इस्तेमाल कर सकेंगे। इस फीचर को फिलहाल सीमित बीटा टेस्टर के लिए रोल आउट किया गया है। और पढें: WhatsApp पर बिना नंबर सेव करें मैसेज, जानें कैसे
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp के एंड्रॉइड बीटा वर्जन 2.23.8.2 के साथ इस फीचर को सीमित यूजर्स के लिए रोल आउट किया गया है। इस लेटेस्ट अपडेट को डाउनलोड करने के 24 घंटे के बाद टेस्टर को यह नया कम्पेनियन मोड फीचर मिलेगा। पिछले साल नवंबर 2022 में कम्पेनियन मोड फीचर को व्हाट्सऐप बीटा अपडेट के साथ जोड़ा गया था। कम्पेनियम मोड का यह नया अपडेट नवंबर में आए अपडेट का एक्सटेंशन होगा। इस फीचर का इस्तेमाल यूजर्स अपने दूसरे फोन पर एक ही व्हाटसऐप अकाउंट चलाने के लिए कर सकेंगे। और पढें: Makar Sankranti 2026: AI से बने WhatsApp Stickers भेजकर दें मकर संक्रांति की शुभकामनाएं, जानें कैसे
कंपेनियन मोड फीचर के साथ सेकेंडरी स्मार्टफोन में व्हाट्सऐप अकाउंट का फुल एक्सेस मिलेगा। यूजर्स अपने सेकेंडरी डिवाइसेज में भी अपने व्हाट्सऐप अकाउंट के चैट्स का फुल एक्सेस कर सकेंगे यानी यूजर्स अब एक ही WhatsApp अकाउंट को दो स्मार्टफोन में पूरी तरह से एक्सेस कर सकेंगे।
WhatsApp ने फिलहाल कम्पैनियन मोड के इस नए अपडेट को केवल सीमित बीटा टेस्टर के लिए रोल आउट किया है। जल्द ही, इस फीचर को अन्य बीटा टेस्टर्स के लिए भी रोल आउट किया जाएगा। इसके बाद इसका स्टेबल वर्जन सभी Android यूजर्स के लिए लाया जाएगा। इसके अलावा पिछले एक सप्ताह में WhatsApp के कई अपकमिंग फीचर्स को Android और iOS बीटा वर्जन में देखा गया है।