08 Sep, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

WhatsApp Communities के लिए आया नया फीचर, अब ट्रांसफर कर पाएंगे ownership

WhatsApp Communities के लिए एक नया फीचर रोल आउट हो रहा है। अब कम्युनिटी सेटिंग में एक नया ट्रांसफर ओनरशिप का ऑप्शन मिलेगा।

Published By: Mona Dixit

Published: Sep 13, 2024, 09:09 AM IST

WhatsApp Business

WhatsApp Communities के लिए एक नया फीचर रोल आउट किया जा रहा है। अब कम्युनिटी की ऑनरशिप को ट्रांसफर किया जा सकता है। पिछले काफी समय से लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप इस फीचर को डेवलप कर रहा था। अब आखिरकार लंबे इंतजार के बाद इसे रिलीज कर दिया गया है। हालांकि, इस नए transfer ownership फीचर को फिलहाल कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए लाया गया है।अब यूजर्स को Communities के इंफो सेक्शन में एक नया ऑप्शन मिलेगा। इसकी डिटेल के लिए नीचे पढ़ें।

WhatsApp Communities के लिए आया नया फीचर

व्हाट्सऐप के अपकमिंग फीचर पर अपनी नजर रखने वाली वेबसाइट WAbetainfo ने लेटेस्ट रिपोर्ट में इस नए फीचर के रोल आउट की जानकारी दी है। रिपोर्ट के अनुसार, गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद WhatsApp beta for Android 2.24.19.34 update के साथ कंपनी कम्युमिटीज के लिए ट्रांसफर ओनरशिप फीचर रोल आउट कर रही है।

इस फीचर की मदद से अब आसानी से किसी भी कम्युनिटीज की ओनरशिप को ट्रांसफर किया जा सकेगा। रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी लगा है, जिसमें यह फीचर साफ-साफ दिखाई दे रहा है।

सेटिंग में मिलेगा नया ऑप्शन

स्क्रीनशॉट के मुताबिक, किसी भी कम्युनिटीज की सेटिंग सेक्शन में एक नया ऑप्शन Assign New Owner का मिल रहा है। यह Exit Community, Report Community और Deactivate Community के ऊपर दिया जा रहा है। यह उन कम्युनिटी ओनर को एक नया ओनर नियुक्त करने की सुविधा देता है, जिनके कम्युनिटी में एक से अधिक एडमिनिशट्रेटर हैं।

Image Credit- (WABetainfo)

इसकी मदद से WhatsApp Communities के मौजूदा ओरन अपनी ओनरशिप को आसानी से ट्रांसफर कर पाएंगे। साथ ही, उन्हें एडमिनिस्ट्रेटर के सारे विशेषाधिकार ट्रांसफर कर सकते हैं। ट्रांसफर के बाद, ओरिजनल ओनर के पास अब कम्युनिटी को इनेबल करने जैसे बड़े फैसले लेने की सुविधा नहीं होगी। हालांकि, वे अभी भी कम्युनिटी एडमिन के रूप में अपनी भूमिका निभा पाएंगे।

TRENDING NOW

ध्यान रखें कि अभी यह फीचर केवल एंड्रॉयड के चुनिंदा बीटा यूजर्स लिए रोल आउट किया गया है। टेस्टिंग के बाद यह स्टेबल वर्जन पर सभी यूजर्स के लिए लाया जाएगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language