
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Oct 21, 2025, 10:08 AM (IST)
WhatsApp यूजर्स को तगड़ा झटका लगने वाला है। दरअसल, अभी तक आप व्हाट्सऐप के जरिए सामने वालों को अनगिनत मैसेज चैट में भेजते रहते थे, लेकिन जल्द ही इन मैसेज पर लगाम लगने वाली है। जी हां, लेटेस्ट लीक रिपोर्ट की मानें तो जल्द ही इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप अपने यूजर्स के लिए Chat Message में लिमिट लगाने वाला है। इस लिमिट के पार होते ही आप सामने वाले को मैसेज नहीं भेज पाएंगे। दरअसल, कंपनी के इस नए फैसले का उद्देश्य व्हाट्सऐप पर Spam मैसेज पर लगाम लगाना है। आइए जानते हैं कैसे। और पढें: WhatsApp पर AI Chatbot होंगे बैन, जनवरी 2026 से OpenAI और बाकी कंपनियों का एक्सेस होगा बंद
Wabetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में WhatsApp beta for Android 2.25.31.5 अपडेट का हवाला देते हुए जानकारी दी गई है कि जल्द ही व्हाट्सऐप पर मैसेज भेजने पर लिमिट लगने वाली है। रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सऐप इन दिनों एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जिसमें उन चैट मैसेज पर लिमिट लगाई जाएगी जिसमें सामने वाला कोई रिप्लाई नहीं कर रहा। और पढें: Diwali की शुभकामनाओं के मैसेज की बजाय ऐसे भेजें WhatsApp पर Stickers, GIFs, AI पर्सनलाइज्ड Wishes
📝 WhatsApp beta for Android 2.25.31.5: what’s new?
और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खबर, अनजाने लोगों को भेजें मैसेज तो आएगी चेतावनी
WhatsApp is working on a feature that limits sending messages in new chats without replies, and it will be available in a future update!https://t.co/P7bIbEhHkK pic.twitter.com/UZtxOYy7tV
— WABetaInfo (@WABetaInfo) October 20, 2025
यह फीचर इंडिविजुअल और बिजनेस दोनों ही चैट में पेश किया जाएगा। जिस भी चैट में सिर्फ बार-बार एक ही तरफ से मैसेज किए जा रहे हैं और सामने से कोई रिप्लाई नहीं आ रहा, उसमें मंथली लिमिट सेट की जाएगी। लिमिट पार होने के बाद आप उस चैट में दोबारा मैसेज नहीं भेज सकेंगे।
जैसे कि हमे बताया यह फीचर खासतौर पर Spam मैसेज पर लगाम लगाने के लिए डिजाइन किया गया है। यदि आप कोई बिजनेस चलाते हैं और व्हाट्सऐप के जरिए सामने मंथली लिमिट से ज्यादा मैसेज भेज दिए, तो आपको नोटिफिकेशन के जरिए लिमिट क्रोस होने की जानकारी मिलेगी। इस फीचर के जरिए मैसेज एक्टिविटी को ट्रैक करने के लिए ट्रांसपेरेसी दी जाएगी।