comscore

WhatsApp यूजर्स सावधान! Chat Message में लगने वाली है लिमिट, इन यूजर्स को लगेगा झटका!

WhatsApp में जल्द ही Chat Message Limit सेट की जाने वाली है। मंथली लिमिट खत्म होने के बाद आप सामने वाले को नहीं भेज सकेंगे। यहां जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Oct 21, 2025, 10:08 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp यूजर्स को तगड़ा झटका लगने वाला है। दरअसल, अभी तक आप व्हाट्सऐप के जरिए सामने वालों को अनगिनत मैसेज चैट में भेजते रहते थे, लेकिन जल्द ही इन मैसेज पर लगाम लगने वाली है। जी हां, लेटेस्ट लीक रिपोर्ट की मानें तो जल्द ही इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप अपने यूजर्स के लिए Chat Message में लिमिट लगाने वाला है। इस लिमिट के पार होते ही आप सामने वाले को मैसेज नहीं भेज पाएंगे। दरअसल, कंपनी के इस नए फैसले का उद्देश्य व्हाट्सऐप पर Spam मैसेज पर लगाम लगाना है। आइए जानते हैं कैसे। news और पढें: WhatsApp पर AI Chatbot होंगे बैन, जनवरी 2026 से OpenAI और बाकी कंपनियों का एक्सेस होगा बंद

Chat Message पर लगेगी लिमिट

Wabetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में WhatsApp beta for Android 2.25.31.5 अपडेट का हवाला देते हुए जानकारी दी गई है कि जल्द ही व्हाट्सऐप पर मैसेज भेजने पर लिमिट लगने वाली है। रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सऐप इन दिनों एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जिसमें उन चैट मैसेज पर लिमिट लगाई जाएगी जिसमें सामने वाला कोई रिप्लाई नहीं कर रहा। news और पढें: Diwali की शुभकामनाओं के मैसेज की बजाय ऐसे भेजें WhatsApp पर Stickers, GIFs, AI पर्सनलाइज्ड Wishes


यह फीचर इंडिविजुअल और बिजनेस दोनों ही चैट में पेश किया जाएगा। जिस भी चैट में सिर्फ बार-बार एक ही तरफ से मैसेज किए जा रहे हैं और सामने से कोई रिप्लाई नहीं आ रहा, उसमें मंथली लिमिट सेट की जाएगी। लिमिट पार होने के बाद आप उस चैट में दोबारा मैसेज नहीं भेज सकेंगे।

Spam मैसेज पर लगेगी लगाम!

जैसे कि हमे बताया यह फीचर खासतौर पर Spam मैसेज पर लगाम लगाने के लिए डिजाइन किया गया है। यदि आप कोई बिजनेस चलाते हैं और व्हाट्सऐप के जरिए सामने मंथली लिमिट से ज्यादा मैसेज भेज दिए, तो आपको नोटिफिकेशन के जरिए लिमिट क्रोस होने की जानकारी मिलेगी। इस फीचर के जरिए मैसेज एक्टिविटी को ट्रैक करने के लिए ट्रांसपेरेसी दी जाएगी।