
WhatsApp अपने यूजर्स को बेहतर सर्विस देने के लिए लगातार नए-नए फीचर ऐड करता रहता है। पिछले महीने प्लेटफॉर्म पर Android यूजर्स के लिए चैनल फीचर को जोड़ा गया। अब मैसेजिंग ऐप ने इस सुविधा को iOS के लिए जारी कर दिया है। इसकी मदद से iPhone यूजर्स व्हाट्सएप पर चैनल क्रिएट कर सकते हैं। इस खास फीचर से यूजर्स का एक्सपीरियंस कई गुना बढ़ेगा और वह अपने आप को बेहतर तरीके से एक्सप्रेस कर पाएंगे। आपको बता दें कि व्हाट्सएप चैनल फीचर ठीक इंस्टाग्राम ब्रॉडकास्ट की तरह काम करता है। आप इस सुविधा के जरिए व्हाट्सएप पर खुद का चैनल बनाने के साथ-साथ अन्य यूजर्स व सेलिब्रिटीज को फॉलो कर सकते हैं।
आप इस आर्टिकल में ऊपर शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं कि व्हाट्सएप में चैनल क्रिएट करने का विकल्प मिल रहा है। आप इस फीचर के माध्यम से चैनल बना सकते हैं। इसके अलावा, व्हाट्सएप के अपकमिंग फीचर्स ट्रैक करने वाली वेबसाइट wabetainfo ने भी चैन क्रिएशन फीचर की पुष्टि की है। साइट ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि iOS 23.14.74 अपडेट रिलीज किया गया है, जिसे इंस्टॉल करने के बाद यह सुविधा मिल रही है।
Whatsapp चैनल क्रिएशन फीचर फिलहाल चुनिंदा यूजर्स के लिए उपलब्ध है। आने वाले दिनों इस फीचर को सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा।
पिछली मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो व्हाट्सएप इस वक्त यूजरनेम फीचर पर काम कर रहा है, जिसकी टेस्टिंग शुरू हो गई है। इस फीचर के जरिए यूजर्स अपने लिए शॉर्ट यूनीक यूजरनेम चुन सकेंगे। कयास लगाएं जा रहे हैं कि इस साल के अंत तक नए फीचर को सभी स्टेबल यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।
यूजरनेम के अलावा सर्च स्टेटस टैब पर भी काम चल रहा है। इस सुविधा के जरिए यूजर्स व्हाट्सएप पर कॉन्टैक्ट की तरह स्टेटस को भी खोज सकेंगे। इस सुविधा को भी जल्द रिलीज किए जाने की उम्मीद है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language