
WhatsApp बीते कई महीनों से चैनल फीचर को अपग्रेड करने में लगा है। हाल ही में मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने चैनल पिन करने वाले फीचर की टेस्टिंग शुरू की। अब ऐप ने चैनल लिस्ट के लिए नया इंटरफेस जारी किया है। माना जा रहा है कि इस अपग्रेडेशन से यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर होगा। यह उनके बहुत काम आएगा। इस अपडेट की जानकारी व्हाट्सएप फीचर्स (WhatsApp Features) ट्रैक करने वाली वेबसाइट wabetainfo की रिपोर्ट से मिली है।
रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर अवेलेबल WhatsApp Android 2.24.4.19 बीटा अपडेट से नए इंटरफेस के बारे में पता चला है। इस अभी केवल बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में नए इंटरफेस को सभी यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा।
📝 WhatsApp beta for Android 2.24.4.19: what’s new?
WhatsApp में आ रहा नया फीचर, ग्रुप और चैट्स में आई फोटो-वीडियो को हाई क्वालिटी में कर पाएंगे डाउनलोडयहां भी पढ़ेंWhatsApp is rolling out a fresh interface for the channels list, and it’s available to some beta testers!
Some users may be able to get the same interface by installing the previous update.https://t.co/LCI26e49Jo pic.twitter.com/FXjLTle4ea— WABetaInfo (@WABetaInfo) February 15, 2024
ऊपर अटैच किए गए ट्वीट को देखने से पता चलता है कि चैनल लिस्ट के लिए रिलीज हुआ नया इंटरफेस पुराने लेआउट से मिलता-जुलता है, जिससे यूजर्स को इसे चलाने में आसानी होगी। हालांकि, इसमें चैनल पिन करने की क्षमता को ऐड नहीं किया गया है। इससे संकेत मिल रहा है कि पिन चैनल फीचर को जल्द स्टेबल यूजर्स के लिए लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, मैसेजिंग ऐप ने अभी तक इस फीचर की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।
रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि व्हाट्सएप नए इंटरफेस से अपडेट टैब की एक्सेसबिलिटी को बढ़ाने के साथ सरल बनाना चाहता है, जिससे यूजर्स आसानी से नए अपडेट की पहचान कर सकें।
आपको बताते चलें कि व्हाट्सएप ने हाल ही में यूजर्स की सेफ्टी को ध्यान में रखकर नया अपडेट जारी किया था, जिसके तहत नया टूल मिला है। इसके जरिए यूजर्स अब स्पैम मैसेज और कॉल को अपनी लॉक-स्क्रीन से ही ब्लॉक कर सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को फोन अनलॉक करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
जब भी आपके फोन पर स्पैम मैसेज आएगा, तो उसके साथ लगे Arrow बटन पर लॉन्ग प्रेस करना होगा। इसके बाद ब्लॉक ऑप्शन को चुनें। इसके बाद वो कॉन्टैक्ट ब्लॉक हो जाएगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language