comscore

WhatsApp में हुआ बदलाव, चैनल लिस्ट में देखने को मिलेगा नया इंटरफेस!

WhatsApp ने चैनल फीचर को बेहतर बनाने के लिए नया इंटरफेस जारी किया है। इससे यूजर्स के अनुभव में सुधार होगा। इससे पहले कंपनी ने पिन चैनल फीचर को बीटा टेस्टर्स के लिए रोलआउट किया था। उम्मीद है कि इस सुविधा को जल्द ही सभी यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा।

Published By: Ajay Verma | Published: Feb 15, 2024, 11:16 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • WhatsApp चैनल को बेहतर बनाने पर काम कर रहा है
  • चैनल लिस्ट के लिए नया इंटरफेस रोलआउट किया है
  • इससे यूजर्स का अनुभव बेहतर होगा
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp बीते कई महीनों से चैनल फीचर को अपग्रेड करने में लगा है। हाल ही में मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने चैनल पिन करने वाले फीचर की टेस्टिंग शुरू की। अब ऐप ने चैनल लिस्ट के लिए नया इंटरफेस जारी किया है। माना जा रहा है कि इस अपग्रेडेशन से यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर होगा। यह उनके बहुत काम आएगा। इस अपडेट की जानकारी व्हाट्सएप फीचर्स (WhatsApp Features) ट्रैक करने वाली वेबसाइट wabetainfo की रिपोर्ट से मिली है। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर

रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर अवेलेबल WhatsApp Android 2.24.4.19 बीटा अपडेट से नए इंटरफेस के बारे में पता चला है। इस अभी केवल बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में नए इंटरफेस को सभी यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा। news और पढें: WhatsApp में जल्द होगा बड़ा बदलाव, खुद बदल सकेंगे टैब्स की पोजीशन

ऊपर अटैच किए गए ट्वीट को देखने से पता चलता है कि चैनल लिस्ट के लिए रिलीज हुआ नया इंटरफेस पुराने लेआउट से मिलता-जुलता है, जिससे यूजर्स को इसे चलाने में आसानी होगी। हालांकि, इसमें चैनल पिन करने की क्षमता को ऐड नहीं किया गया है। इससे संकेत मिल रहा है कि पिन चैनल फीचर को जल्द स्टेबल यूजर्स के लिए लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, मैसेजिंग ऐप ने अभी तक इस फीचर की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।

रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि व्हाट्सएप नए इंटरफेस से अपडेट टैब की एक्सेसबिलिटी को बढ़ाने के साथ सरल बनाना चाहता है, जिससे यूजर्स आसानी से नए अपडेट की पहचान कर सकें।

WhatsApp Block Spam

आपको बताते चलें कि व्हाट्सएप ने हाल ही में यूजर्स की सेफ्टी को ध्यान में रखकर नया अपडेट जारी किया था, जिसके तहत नया टूल मिला है। इसके जरिए यूजर्स अब स्पैम मैसेज और कॉल को अपनी लॉक-स्क्रीन से ही ब्लॉक कर सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को फोन अनलॉक करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

कैसे करेगा काम

जब भी आपके फोन पर स्पैम मैसेज आएगा, तो उसके साथ लगे Arrow बटन पर लॉन्ग प्रेस करना होगा। इसके बाद ब्लॉक ऑप्शन को चुनें। इसके बाद वो कॉन्टैक्ट ब्लॉक हो जाएगा।