19 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

WhatsApp Channel जल्द होगा अपग्रेड, चैनल में जोड़ पाएंगे नए एडमिन

WhatsApp अपने यूजर्स के लिए जल्द Channel फीचर अपग्रेड करने वाला है। इस अपग्रेडेशन के बाद यूजर्स चैनल में नए एडमिन को जोड़ पाएंगे। इससे पहले चैनल में मैसेज रिएक्शन और वॉइस मैसेज की सुविधा आने की जानकारी मिली थी।

Published By: Ajay Verma

Published: Oct 26, 2023, 09:32 AM IST

whatsapp (10)

Story Highlights

  • WhatsApp Channel में नया फीचर आने वाला है।
  • इस फीचर के जरिए यूजर चैनल में नए एडमिन जोड़ पाएंगे।
  • यह सुविधा फिलहाल डेवलपमेंट में है।

WhatsApp अपने पॉपुलर फीचर चैनल को बेहतर बनाने के लिए पिछले कई महीनों से काम कर रहा है। हाल ही में मैसेजिंग ऐप ने इस फीचर में मैसेज रिएक्शन और वॉइस मैसेज जोड़ने के लिए टेस्टिंग शुरू की। अब प्लेटफॉर्म इसमें नई सुविधा ऐड करने वाला है। इसकी मदद से यूजर्स चैनल में नए एडमिन को जोड पाएंगे। यह फीचर भी अभी डेवलपमेंट है। आइए नीचे जानते हैं इसकी डिटेल…

WhatsApp Channel में आ रहा नया फीचर

व्हाट्सएप के अपकमिंग फीचर ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में ‘न्यू चैनल एडमिन फीचर’ ऐड करने की जानकारी दी है। रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सएप ने Android 2.23.23.7 बीटा अपडेट रिलीज किया है, जिसके तहत चैनल ऑनर को चैनल में नए एडमिन जोड़ने की सुविधा मिलेगी।

रिपोर्ट में आगे बताया गया कि व्हाट्सएप चैनल इंफो स्क्रीन में नया ऑप्शन मिलेगा। यहां से यूजर्स अपने चैनल के लिए नए एडमिन को जोड़ने के लिए इनवाइट कर सकेंगे। इससे फायदा यह होगा कि यूजर्स को चैनल पर पूरा कंट्रोल मिलेगा। इसके जरिए यूजर्स विश्वसनीय लोगों का चयन करके अपने चैनल को बेहतर तरीके से मैनेज कर पाएंगे।

इन यूजर्स को मिलेगा सबसे पहले यह फीचर

न्यू चैनल एडमिन फीचर की टेस्टिंग चल रही है। इस फीचर को एंड्रॉइड बीटा यूजर्स के लिए रिलीज किया गया है। उम्मीद है कि इस साल के अंत तक इस सुविधा को सबसे पहले एंड्रॉइड यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा। इसके बाद यह फीचर iPhone और वेब यूजर्स को मिलेगा।

TRENDING NOW

मल्टीपल अकाउंट फीचर की डिटेल

आपको बताते चलें कि मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप ने इस महीने के मध्य में लंबे समय से चर्चा में बने मल्टीपल अकाउंट फीचर को लॉन्च किया था। इस फीचर की मदद से अब आप एक ही फोन में दो व्हाट्सएप चला सकते हैं। यह सुविधा ठीक इंस्टाग्राम के मल्टी-अकाउंट फीचर की तरह काम करता है। इस फीचर को धीरे-धीरे दुनियाभर के यूजर्स के लिए रिलीज किया जा रहा है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language