Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Oct 26, 2023, 09:32 AM (IST)
WhatsApp अपने पॉपुलर फीचर चैनल को बेहतर बनाने के लिए पिछले कई महीनों से काम कर रहा है। हाल ही में मैसेजिंग ऐप ने इस फीचर में मैसेज रिएक्शन और वॉइस मैसेज जोड़ने के लिए टेस्टिंग शुरू की। अब प्लेटफॉर्म इसमें नई सुविधा ऐड करने वाला है। इसकी मदद से यूजर्स चैनल में नए एडमिन को जोड पाएंगे। यह फीचर भी अभी डेवलपमेंट है। आइए नीचे जानते हैं इसकी डिटेल… और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर
व्हाट्सएप के अपकमिंग फीचर ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में ‘न्यू चैनल एडमिन फीचर’ ऐड करने की जानकारी दी है। रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सएप ने Android 2.23.23.7 बीटा अपडेट रिलीज किया है, जिसके तहत चैनल ऑनर को चैनल में नए एडमिन जोड़ने की सुविधा मिलेगी। और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट
📝 WhatsApp beta for Android 2.23.23.7: what’s new?
और पढें: WhatsApp के Meta AI को टक्कर देने जल्द आ रहा है Arattai में Zia AI, Zoho CEO मणि वेंबु ने दी बड़ी जानकारी
WhatsApp is working on a feature to allow channel owners to add new admins, and it will be available in a future update of the app!https://t.co/SCqeW3el2C pic.twitter.com/paZiNMcuwz
— WABetaInfo (@WABetaInfo) October 25, 2023
रिपोर्ट में आगे बताया गया कि व्हाट्सएप चैनल इंफो स्क्रीन में नया ऑप्शन मिलेगा। यहां से यूजर्स अपने चैनल के लिए नए एडमिन को जोड़ने के लिए इनवाइट कर सकेंगे। इससे फायदा यह होगा कि यूजर्स को चैनल पर पूरा कंट्रोल मिलेगा। इसके जरिए यूजर्स विश्वसनीय लोगों का चयन करके अपने चैनल को बेहतर तरीके से मैनेज कर पाएंगे।
न्यू चैनल एडमिन फीचर की टेस्टिंग चल रही है। इस फीचर को एंड्रॉइड बीटा यूजर्स के लिए रिलीज किया गया है। उम्मीद है कि इस साल के अंत तक इस सुविधा को सबसे पहले एंड्रॉइड यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा। इसके बाद यह फीचर iPhone और वेब यूजर्स को मिलेगा।
आपको बताते चलें कि मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप ने इस महीने के मध्य में लंबे समय से चर्चा में बने मल्टीपल अकाउंट फीचर को लॉन्च किया था। इस फीचर की मदद से अब आप एक ही फोन में दो व्हाट्सएप चला सकते हैं। यह सुविधा ठीक इंस्टाग्राम के मल्टी-अकाउंट फीचर की तरह काम करता है। इस फीचर को धीरे-धीरे दुनियाभर के यूजर्स के लिए रिलीज किया जा रहा है।