comscore

Whatsapp में मिस्ड कॉल के लिए आया नया Call Back फीचर, इन यूजर्स को मिला एक्सेस!

Whatsapp कॉल मिस हो जाने पर आप नए Call Back बटन पर क्लिक करके आसानी से दोबारा कॉल कर सकते हैं। जानें पूरी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Jun 14, 2023, 07:41 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Whatsapp पर विंडो यूजर्स के लिए रोलआउट हुआ कॉल बैक बटन
  • फिलहाल बीटा वर्जन में आया है नया फीचर
  • हाल ही में स्क्रीन शेयरिंग फीचर हुआ था रिलीज
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Whatsapp लगातार नए-नए फीचर्स की टेस्टिंग और बग फिक्स करता रहता है। इसी दौरान इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप ने अपने यूजर्स के लिए अपने यूजर्स के लिए एक नया काम का फीचर रोलआउट कर दिया है। यह फीचर खासतौर पर व्हाट्सऐप ‘Missed calls’ के लिए पेश किया गया है। इसका नाम ‘Call Back’ फीचर है। जैसे कि नाम से समझ आ जाता है कि यह नया अपग्रेड व्हाट्सऐप यूजर्स को मिस हुई कॉल पर दोबारा कॉल करने की क्षमता देगा। आपको बता दें, हाल ही में व्हाट्सऐप ने स्क्रीन शेयरिंग और वीडियो मैसेज रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स भी पेश किए हैं।

Wabetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में इस नए ‘Call Back’ फीचर की जानकारी दी गई है। रिपोर्ट की मानें, तो WhatsApp ने WhatsApp beta for Windows 2.2323.1.0 अपडेट के साथ यह नया फीचर रोलआउट कर दिया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स को चैट में मिस हुई कॉल का जवाब देने की सुविधा मिलेगी। अगर आपने व्हाट्सऐप पर कोई वॉइस कॉल या फिर वीडियो कॉल मिस कर दी है, तो आपको चैट में कॉल बैक लिखा दिखेगा। कॉल बैक बटन पर क्लिक करके आप तुरंत दोबारा कॉल कर सकते हैं।

wabetainfo

इस रिपोर्ट में कॉल बैक फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है। स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि व्हाट्सऐप कॉल मिस हो जाने पर कैसे आप नए Call Back बटन पर क्लिक करके आसानी से दोबारा कॉल कर सकते हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल इस फीचर का एक्सेस विंडो बीटा यूजर्स को ही प्राप्त हुआ है। हालांकि, आने वाले समय में इसे सभी यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा सकता है।

विंडो बीटा यूजर्स के लिए आए ये नए फीचर्स

व्हाट्सऐप विंडो यूजर्स के लिए हाल ही में कई नए फीचर्स रोलआउट हुए हैं। इनमें स्क्रीन शेयरिंग फीचर भी शामिल है। हाल ही में जानकारी मिली है कि विंडो बीटा यूजर्स को टीम्स की तरह स्क्रीन शेयर करने का ऑप्शन मिला है। इसके अलावा, WhatsApp ने कुछ बीटा यूजर्स के लिए वीडियो मैसेज रिकॉर्ड की क्षमता भी जोड़ दी गई है। इस नए अपडेट के बाद यूजर्स 60 सेकेंड तक का शॉर्ट वीडियो मैसेज रिकॉर्ड करके अन्य यूजर्स को भेज पाएंगे। यह नया फीचर व्हाट्सऐप कन्वर्जेशन को और भी मजेदार बनाएगा। ध्यान रखें कि फिलहाल, वीडियो मैसेज फीचर iOS और एंड्रॉयड के लेटेस्ट अपडेट को इंस्टॉल करने के बाद कुछ ही बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट हुआ है।