
Meta के स्वामित्व वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने भारत में 66 लाख से ज्यादा अकाउंट्स को बैन कर दिया है। दरअसल, कंपनी ने यह कदम नए IT Rules 2021 के तहत उठाया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस नियम के तहत 50 लाख से ज्यादा यूजरबेस वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को हर महीने एक सम्पूर्ण विवरण वाली रिपोर्ट जारी करनी होती है। इस रिपोर्ट में कंपनी महीनेभर यूजर्स द्वारा मिली शिकायतों और उन पर लिए गए एक्शन की जानकारी सार्वजनिक करती है। हर महीने की तरह इस महीने भी इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप ने इस रिपोर्ट को जारी किया है।
WhatsApp कंपनी ने आज बुधवार को जून महीने की मंथली रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि भारत में 66 लाख से ज्यादा अकाउंट्स को जून में बैन किया गया है। यह सभी अकाउंट्स व्हाट्सऐप गाइडलाइन्स का उल्लंघन करते हुए पाए गए हैं। कंपनी ने रिपोर्ट में बताया कि 1 जून से लेकर 30 जून तक के बीच 6,611,700 व्हाट्सऐप अकाउंट्स को बैन किया गया है। इनमें से 2,434,200 अकाउंट्स को किसी यूजर द्वारा रिपोर्ट किए जाने से पहले ही प्रोएक्टिवली बैन कर दिया गया है।
आपको बता दें, भारत में व्हाट्सऐप के 500 मिलियन यूजर्स हैं। जून महीने में इनमें से 7,893 यूजर्स ने कम्पलेंट रिपोर्ट की थी, जिनमें से व्हाट्सऐप ने 337 रिपोर्ट्स पर एक्शन लिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, अकाउंट सपोर्ट के तहत 157 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 1 अकाउंट पर एक्शन लिया गया।
वहीं, 7247 अकाउंट को बैन करने की अपील की गई, जिसमें से 299 अकाउंट् के खिलाफ कर्रवाई की गई। अन्य सपोर्ट में 412 रिपोर्ट रिसीव हुईं थी, जिसमें से 34 पर कार्रवाई की गई। वहीं, प्रोडक्ट सपोर्ट को लेकर 45 रिपोर्ट प्राप्त हुईं थी, जिसमें से शून्य अकाउंट के खिलाफ एक्शन लिया गया। सेफ्टी को लेकर 32 रिपोर्ट्स प्राप्त हुईं थी, जिसमें से 3 पर एक्शन लिया गया।
पिछले महीने जारी रिपोर्ट में कंपनी ने जानकारी दी थी कि भारत में मई महीने में 65 लाख से ज्यादा अकाउंट्स को बैन किया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक, मई महीने में उन्हें 3,912 यूजर्स की शिकायते प्राप्त हुई थी, जिनमें से उन्होंने 297 शिकायतों पर एक्शन लिया।
आपको बता दें, व्हाट्सऐप हर महीने उन सभी अकाउंट्स को बैन करता है जो कि व्हाट्सऐप की गाइडलाइन्स के खिलाफ जाते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language