Valentine Day: वेलेंटाइन डे अब कुछ ही दिन की दूरी पर है। इस स्पेशल डे पर जो लोग अपने पार्टनर को बेहतर फील कराना चाहते हैं या फिर उन्हें एक अच्छा मैसेज भेजना चाहते हैं तो WhatsApp के इन स्पेशल फीचर्स के बारे में जान लीजिए। व्हाट्सएप के इन फीचर्स से यूजर्स अपनी भावनाओं को बेहतर तरीके से एक्सप्रेस कर पाएंगे। आइए एक-एक करके इन फीचर्स के बारे में जानते हैं।
WhatsApp के इन फीचर्स का इस्तेमाल तो अधिकतर लोग करते हैं, लेकिन वेलेंटाइन पर इनका इस्तेमाल करके अपना पार्टनर को बेहतर फील करा सकते हैं। ये सभी फीचर स्टेबल वर्जन में मौजूद है और इसे सभी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Valentine Day पर WhatsApp के ये फीचर्स आएंगे काम
- Digital avatars: WhatsApp के फीचर डिजिटल अवतार का इस्तेमाल करके यूजर्स एक आकर्षक वर्चुअल इमेज तैयार कर सकते हैं और उसे शेयर भी कर सकते हैं।
- Pin Chat: मैसेजिंग ऐप के अंदर दिए गए पिन चैट फीचर्स की मदद से यूजर्स अपनी पसंदीदा चैट को सबसे ऊपर से सेट कर सकते हैं। Android यूजर्स को लिए इसके लिए पसंदीदा चैट पर क्लिक करके रखना होगा, उसके बाद स्क्रीन पर ऊपर की तरफ पिन का ऑप्शन नजर आने लगेगा, उस पर क्लिक करना होगा। हालांकि यूजर्स जब चाहें उसे हटा भी सकते हैं।
- Emoji Reaction: इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप में यूजर्स मैसेज पर जवाब देने के लिए यूजर्स मैसेज पर इमोजी रिएक्शन दे सकेंगे। इसमें थंप इप्रेशन से लेकर हार्ट भेजने तक का ऑप्शन दिया है। इसके लिए हर एक मैसेज के जवाब में टाइपिंग करके जवाब देने की जरूरत नहीं होगी।
- Status updates: व्हाट्सऐप के स्टेटस फीचर्स का इस्तेमाल करके यूजर्स अपने पार्टनर के लिए एक अच्छा सा वीडियो या फोटो पोस्ट कर सकते हैं। इसमें टेस्क्ट और साउंड ऑप्शन भी शामिल है। यह सिर्फ 24 घंटे तक वैलिड रहता है।
- Live location: व्हाट्सऐप के इस फीचर की मदद से यूजर्स अपनी लाइव लोकेशन को पार्टनर के साथ शेयर कर सकता है और उसका भरोसा हासिल कर सकता है। यह एक GPS बेस्ड फीचर है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।