08 Sep, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Twitter ने अपने इस फीचर में किया बदलाव, यूजर्स को नहीं था पसंद

Twitter ने दिसंबर 2022 में रोल आउट किए गए व्यू काउंट फीचर में बड़ा बदलाव किया है। यूजर्स ने इस फीचर के लोकेशन को लेकर नाराजगी दिखाई थी, जिसके बाद ट्विटर ने इसकी लोकेशन बदलने की घोषणा की है।

Published By: Harshit Harsh

Published: Jan 19, 2023, 07:52 AM IST

Twitter-logo

Twitter ने पिछले साल View Count फीचर रोल आउट किया था। यह फीचर यूजर द्वारा किए गए ट्वीट के व्यू काउंट को दिखाता है। ट्विटर ने इस फीचर को यूट्यूब से इंस्पायर होकर माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म में जोड़ा था। हालांकि, इस फीचर के रोल आउट होने के बात कई ट्विटर यूजर्स को इसका लोकेशन पसंद नहीं आया था, जिसके बाद एलन मस्क ने यूजर्स से राय मांगी थी। कंपनी ने इस फीचर की लोकेशन बदलने की घोषणा की है। पहले यह ट्वीट के ठीक नीचे बाईं और दिखता था, जिसे अब बदलकर दाहिनी ओर कर दिया गया है।

Twitter Support ने ट्वीट करके बताया कि कई यूजर्स को बाईं और व्यू काउंट पसंद नहीं आया था। हमने आपकी सुनी और अब यह ट्वीट के दाहिनी ओर दिखेगा। व्यू काउंट को अब लाइट और शेयर आइकन के बीच में रखा गया है। ट्विटर के व्यू काउंट फीचर का यह बदलवा वेब, iOS और Android ऐप यूजर्स के लिए जल्द लाया जाएगा।

Twitter View Count में यूजर के ट्वीट पर हुए इंप्रेशन का काउंट दिखता है। ट्विटर यूजर्स एनलाटिक्स ऑप्शन में जाकर रिप्लाई, रिट्वीट, लाइक्स, व्यू काउंट और शेयर काउंट को देख सकते हैं। इस फीचर को रोल आउट करते समय एलन मस्क ने कहा था कि यह फीचर ट्विटर को लोगों की सोच से ज्यादा अलाइव बनाएगा। इसे कंपनी ने पिछले साल दिसंबर में ग्लोबली रोल आउट किया था।

TRENDING NOW

इस फीचर के रोल आउट होने के बाद ट्विटर के पूर्व कर्मचारियों ने इसे एक डिप्रेशिंग फीचर कहना शुरू कर दिया था। कई पुराने कर्मचारियों ने दावा किया कि उन्होंने इस पर काम किया था, इसे पहले इसलिए रोल आउट नहीं किया गया, क्योंकि यूजर्स को इसकी वजह से डिप्रेशन हो सकता था। ट्विटर के एक कथित पूर्व कर्मचारी पॉल स्टेमटाउ ने कहा कि उसने इस फीचर पर 2015 में काम किया था। हमने इसे ट्रायल के तौर पर लाया था, लेकिन कई यूजर्स को इसमें एक भी व्यू काउंट नहीं मिला, जिसकी वजह से हमने इसे एक डिप्रेशिंग फीचर माना।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language