
Threads में X (ट्विटर) जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। लॉन्चिंग के बाद Meta ने अपने इस नए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को और भी बेहतर बनाने के लिए कई नए-नए फीचर्स जोड़े हैं। अब कंपनी एक ऐसे फीचर पर काम कर रही है। यह यूजर्स को कोई स्पेसिफिक कीबर्ड के जरिए पोस्ट सर्च करने की सुविधा देगा। इसका मतलब है कि जल्द X यानी ट्विटर की तरह थ्रेड्स पर भी पोस्ट सर्च कर पाएंगे। जानें, कैसे काम करेगा थ्रेड्स का यह नया फीचर।
Meta के CEO Mark Zukerberg ने घोषणा की है कि Threads कीबर्ड का यूज करके पोस्ट के जरिए सर्च करने के एक नए तरीके पर काम कर रहा है। The Verge की रिपोर्ट में दी गई फोटो के अनुसार, आप किसी स्पेसिफिक कीबर्ड के जरिए सर्च करेंगे तो आपको उससे संबंधित सभी पोस्ट दिखाई दे जाएंगे। इससे यह इंस्टाग्राम के सर्च फीचर जैसे ही लग रहा है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कीवर्ड सर्च फीचर अभी यूएस में उपलब्ध नहीं है। इंस्टाग्राम की प्रवक्ता क्रिस्टीन पाई ने द वर्ज को बताया कि थ्रेड्स ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में कीवर्ड सर्च की टेस्टिंग कर रहा है।
जल्द ही अंग्रेजी बोलने वाले अन्य देशों में ही यह उपलब्ध होगा। पई का कहना है कि कंपनी एक्टिव होकर कम्युनिटी के फीडबैक पर ध्यान दे रहे हैं और सर्च एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए और अधिक सुविधाओं पर काम कर रही है।
अगस्त के अंत में कंपनी ने Threads का वेब वर्जन लॉन्च किया है। अब लोग कम्प्यूटर और लैपटॉप पर भी थ्रेड्स यूज कर सकते हैं। इसके वेब वर्जन में अभी लोगों को बेसिक फीचर्स ही मिल रहे हैं। इस पर जल्द ही कंपनी एडवांस फीचर जोड़ सकती है।
इसके पहले मेटा के अपने माइक्रो ब्लॉगिंग मोबाइल ऐप थ्रेड्स में Following व For You और Translations फीचर जोड़ा था। फॉर यू फीड में यूजर्स को सभी प्रोफाइल के पोस्ट दिखाई देंगे, जिन्हें वह फॉलो करते हैं और जिन्हें वह फॉलो नहीं करते।
ट्रांसलेशन फीचर की मदद से यूजर्स प्लेटफॉर्म पर मौजूद किसी भी टेक्स्ट को ट्रांसलेट कर सकते हैं। इन सभी फीचर की मदद से थ्रेड्स यूजर्स के लिए और भी उपयोगी होता जा रहा है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language