comscore

Threads में आ रहा नया फीचर, पोस्ट सर्च करना होगा आसान

Threads में पोस्ट सर्च करना आसान हो जाएगा। कंपनी एक नए फीचर पर काम कर रही है। इसकी मदद से कीबर्ड का यूज करके यूजर्स पोस्ट सर्च कर पाएंगे। अभी इसकी टेस्टिंग चल रही है।

Published By: Mona Dixit | Published: Sep 01, 2023, 11:06 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Threads में जल्द नया फीचर आने वाला है।
  • यूजर्स को कीबर्ड डालकर पोस्ट सर्च करने की सुविधा मिलेगी।
  • अभी कंपनी इस अपकमिंग फीचर की टेस्टिंग कर रही है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Threads में X (ट्विटर) जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। लॉन्चिंग के बाद Meta ने अपने इस नए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को और भी बेहतर बनाने के लिए कई नए-नए फीचर्स जोड़े हैं। अब कंपनी एक ऐसे फीचर पर काम कर रही है। यह यूजर्स को कोई स्पेसिफिक कीबर्ड के जरिए पोस्ट सर्च करने की सुविधा देगा। इसका मतलब है कि जल्द X यानी ट्विटर की तरह थ्रेड्स पर भी पोस्ट सर्च कर पाएंगे। जानें, कैसे काम करेगा थ्रेड्स का यह नया फीचर। news और पढें: दिसंबर से आपकी Instagram और Facebook फीड में होगा बड़ा बदलाव, Meta AI आपके लिए कंटेंट बनाएगा पर्सनलाइज

Threads में सर्च कर पाएंगे पोस्ट

Meta के CEO Mark Zukerberg ने घोषणा की है कि Threads कीबर्ड का यूज करके पोस्ट के जरिए सर्च करने के एक नए तरीके पर काम कर रहा है। The Verge की रिपोर्ट में दी गई फोटो के अनुसार, आप किसी स्पेसिफिक कीबर्ड के जरिए सर्च करेंगे तो आपको उससे संबंधित सभी पोस्ट दिखाई दे जाएंगे। इससे यह इंस्टाग्राम के सर्च फीचर जैसे ही लग रहा है। news और पढें: Threads में आया BlueSky वाला फीचर, शेयर कर पाएंगे Custom Public Feed

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कीवर्ड सर्च फीचर अभी यूएस में उपलब्ध नहीं है। इंस्टाग्राम की प्रवक्ता क्रिस्टीन पाई ने द वर्ज को बताया कि थ्रेड्स ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में कीवर्ड सर्च की टेस्टिंग कर रहा है। news और पढें: Threads में आया नया फीचर, फीड्स के बीच नेविगेट करना होगा आसान

जल्द ही अंग्रेजी बोलने वाले अन्य देशों में ही यह उपलब्ध होगा। पई का कहना है कि कंपनी एक्टिव होकर कम्युनिटी के फीडबैक पर ध्यान दे रहे हैं और सर्च एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए और अधिक सुविधाओं पर काम कर रही है।

आ गया थ्रेड्स का वेब वर्जन

अगस्त के अंत में कंपनी ने Threads का वेब वर्जन लॉन्च किया है। अब लोग कम्प्यूटर और लैपटॉप पर भी थ्रेड्स यूज कर सकते हैं। इसके वेब वर्जन में अभी लोगों को बेसिक फीचर्स ही मिल रहे हैं। इस पर जल्द ही कंपनी एडवांस फीचर जोड़ सकती है।

इसके पहले मेटा के अपने माइक्रो ब्लॉगिंग मोबाइल ऐप थ्रेड्स में Following व For You और Translations फीचर जोड़ा था। फॉर यू फीड में यूजर्स को सभी प्रोफाइल के पोस्ट दिखाई देंगे, जिन्हें वह फॉलो करते हैं और जिन्हें वह फॉलो नहीं करते।

ट्रांसलेशन फीचर की मदद से यूजर्स प्लेटफॉर्म पर मौजूद किसी भी टेक्स्ट को ट्रांसलेट कर सकते हैं। इन सभी फीचर की मदद से थ्रेड्स यूजर्स के लिए और भी उपयोगी होता जा रहा है।