
Meta का ट्विटर राइवल ऐप Threads पिछले कई दिनों से खबरों में बना हुआ है। हाल ही में ऐप ने 100 मिलियन यूजर का आंकड़ा पार किया था। अब खबर है कि इस प्लेटफॉर्म पर जल्द कई नए फीचर जुड़ने वाले हैं, जो यूजर्स के बहुत काम आएंगे। आइए नीचे खबर में उन अपकमिंग सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानते हैं…
सोशल मीडिया ऐप Instagram के हेड Adam Mosseri ने पुष्टि की है कि माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म थ्रेड्स में जल्द एडिट बटन, हैशटैग और फॉलोइंग पेज जुड़ने वाला है। इसके अलावा, Transcribe टेक्स्ट को भी ऐड किया जाएगा, जिसपर वर्तमान में काम चल रहा है।
यूजर्स एडिट बटन फीचर के जरिए थ्रेड्स पर किए गए पोस्ट को आसानी से एडिट कर पाएंगे। यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर पब्लिश किए गए पोस्ट में हैशटैग लगाने की सुविधा मिलेगी। साथ ही, यूजर्स को फॉलोइंग टैब भी मिलेगा, जिससे वह किसी को भी प्लेटफॉर्म पर फॉलो कर सकेंगे।
फिलहाल, इन फीचर की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि इन अपकमिंग फीचर्स को आने वाले महीनों में रोलआउट किया जा सकता है।
ऊपर बताए गए फीचर्स के अलावा कंपनी ने अपने लेटेस्ट प्लेटफॉर्म में ऑटोमेटिक डिलीट पोस्ट सुविधा जोड़ने की योजना बना रही है। इस फीचर की जानकारी इंस्टाग्राम हेड एडम मोसेरी ने साझा की है। उनसे कुछ दिन पहले फीचर को लेकर सवाल पूछा गया था, जिसके जवाब में उन्होंने कहा मैं सोच रहा हू कि ऑटोमेटिक डिलीट पोस्ट की अवधि 90 दिन बजाय 30 दिन की होनी चाहिए, मगर पोस्ट डिलीट की समय सीमा चुनने का राइट यूजर्स के पास होना चाहिए। इसके अलावा, उन्होंने फीचर से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है। ऐसे में माना जा रहा है कि फीचर जल्द रिलीज किया जा सकता है।
मेटा थ्रेड्स पर मौजूद सरकार के अकाउंट को जल्द लेबल देने की तैयारी कर रहा है। हालिया रिपोर्ट में ऑस्ट्रेलियाई जांच से जुड़े एक्जीक्यूटिव का हवाला देते हुए बताया कि थ्रेड्स पर जल्द सरकार के अकाउंट को लेबल मिलने वाला है। इससे अकाउंट को आसानी से पहचाना जा सकेगा। यह सर्विस अभी ट्विटर पर उपलब्ध है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि थ्रेड्स ऐप को इस महीने की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। इस प्लेटफॉर्म पर यूजर्स वर्तमान में 500 कैरेक्टर के पोस्ट पब्लिश कर सकते हैं। इसमें यूजर्स को फोटो, वीडियो और लिंक पोस्ट करने की सुविधा मिलती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language