07 Sep, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Threads यूजर्स की मौज, अब ऐप में दिखेगा Live मैच स्कोर

Threads ऐप पर जल्द ही Live sports scores फीचर रोलआउट किया जाएगा, जिसकी जानकारी Meta के सीईओ Mark Zuckerberg ने दी है। इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने फेवरेट स्पोर्ट्स का लाइव स्कोर Threads पर पा सकेंगे।

Published By: Manisha

Published: Mar 24, 2024, 11:56 AM IST

Threads

Story Highlights

  • Threads ऐप पर आ रहा लाइव स्कोर फीचर
  • ऐप पर देख सकेंगे अपने फेवरेट स्पोर्ट्स का लाइव स्कोर
  • इसकी शुरुआती NBA से होगी

Threads ऐप X (Twitter) का सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी है। इस ऐप को पिछले साल ही Meta द्वारा लॉन्च किया गया था। वहीं, अब धीर-धीरे करके इस ऐप में तमाम ट्विटर वाले फीचर्स को एड किया जा रहा है। इस लिस्ट में अब Live Sports Scores फीचर भी एड हो गया है। ट्विटर पर मैच का लाइव स्कोर वाला फीचर कई सालों से उपलब्ध है। वहीं, अब Threads भी अपने प्लेटफॉर्म पर यह फीचर ला रहा है। हाल ही में Meta के सीईओ Mark Zuckerberg ने इसका ऐलान किया है।

Meta के सीईओ Mark Zuckerberg ने हाल ही में जानकारी दी है कि जल्द ही Threads ऐप पर Live Sports Scores फीचर रोलआउट किया जाने वाला है। इस फीचर के तहत यूजर्स Threads ऐप पर लाइव स्पोर्ट्स स्कोर देख सकेंगे। इसकी शुरुआत NBA से की जाने वाली है। हालांकि, बाद में इसमें अन्य स्पोर्ट्स को भी शामिल किया जाएगा।

Live Sports Scores फीचर

Threads ऐप पर आने वाला लाइव स्कोर फीचर गेम से पहले, गेम के दौरान व गेम के बाद एक्सेस किया जा सकेगा। यदि आद गेम शुरू होने से पहले लाइव स्कोर फीचर एक्सेस करेंगे, तो आपको गेम शुरू होन का टाइम डिस्प्ले होगा। यदि आप गेम के दौरान लाइव स्कोर सर्च करेंगे, तो आपको लाइव स्कोर की जानकारी मिलेगी।

वहीं, मैच खत्म होने के बाद यदि इस फीचर को एक्सेस करेंगे, तो आपको फाइनल स्कोर ऐप पर देखने को मिलेंगे। आप अपनी पसंदीदा टीम के लोगो पर क्लिक करके थ्रेड्स ऐप पर उस टीम के बारे में चल रहे ट्रेंड्स व बातचीत का हिस्सा बन सकेंगे।

TRENDING NOW

X (Twitter) को टक्कर देगा Threads का यह फीचर

Meta द्वारा लेकर आया जा रहा यह लाइव स्कोर फीचर साफतौर पर Twitter को टक्कर देने के लिए पेश किया गया है। जैसे कि हमने बताया Twitter पर काफी सालों से यूजर्स इस लाइव स्कोर फीचर को एक्सेस कर सकते हैं। वहीं, अब यह एक्सपीरियंस थ्रेंड्स पर भी मिलने वाला है। फिलहाल यह फीचर टेस्टिंग फेज में है। जैसे ही सुनिश्चित होगा कि इस फीचर में किसी प्रकार का बग मौजूद नहीं है, तो इसे धीरे-धीरे करके सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language