Written By Harshit Harsh
Published By: Harshit Harsh | Published: Nov 22, 2023, 03:21 PM (IST)
iPhone से Android में स्विच होने वाले यूजर्स को फोन के मैसेज ट्रांसफर करने में दिक्कत आएगी। Sunbird ने अपने iMessage ट्रांसफर करने वाले ऐप को Google Play Store से हटा लिया है। इस ऐप के जरिए यूजर्स अपने Android स्मार्टफोन में iPhone के iMessage को आसानी से ट्रांसफर कर पाते थे। सनबर्ड ने अपने ऐप को सुरक्षा कारणों से गूगल प्ले स्टोर से हटाया है। कंपनी ने बताया कि हम कुछ समय के लिए इस ऐप को हटा रहे हैं। हम उन रिपोर्ट्स की जांच कर रहे हैं, जिनमें कहा गया है कि इसके मैसेज एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड नहीं रहते हैं। और पढें: iPhone से कैसे भेजें वॉइस मैसेज, यहां जानिए आसान तरीका
Sunbird ने अपने इस ऐप को पिछले साल लॉन्च किया था। इस ऐप को केवल उन यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया था, जिन्होंने इसके लिए साइन-अप किया था या फिर वेटिंग लिस्ट में थे। कई यूजर्स ने इस ऐप के एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन फीचर में खामी रिपोर्ट किया था। पिछले दिनों Sunbird ने Nothing के साथ पार्टनरशिप में Nothinv Chats लॉन्च किया था। इस ऐप के जरिए Phone 2 यूजर्स iMessage में टेक्स्ट किए जान के बात कही गई थी। हालांकि, महज 24 घंटे के अंदर ही इस ऐप को Google Play Store से हटा लिया गया था। और पढें: iMessage में किसी ने आपको कर दिया है ब्लॉक, ऐसे करें पता
इस ऐप को प्ले स्टोर से हटाने के समय Nothing ने कहा था कि ऐप में कुछ बग्स हैं, जिसे फिक्स करने की जरूरत है। हालांकि, इस ऐप को हटाए जाने की बात Text.blog के जरिए सामने आई थी, जिसमें कहा गया था कि Sunbird के द्वारा भेजे जाने वाले मैसेज एंट-टू-एंड एनक्रिप्टेड नहीं रहते हैं। इसके बाद एंड्रॉइड डेवलपर Dylan Rouseel ने पता लगाया कि Sunbird के डेटाबेस में हजारों मीडिया फाइल्स स्टोर की गई हैं। इसका मतलब है कि Sunbird का यह दावा कि वो डेटा स्टोर नहीं करता है, गलत है।
हालांकि, Google Play Store से ऐप हटाने को लेकर Sunbird की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की गई है। कंपनी ने यूजर्स को एक मैसेज भेजा है, जिसमें कहा गया है कि हम आपको तब अपडेट करेंगे, जब आगे बढ़ने के लिए तैयार होंगे।