Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Sep 29, 2025, 02:03 PM (IST)
Snapchat
Snapchat अब अपनी Memories सुविधा में बदलाव करने जा रहा है, पहले इसमें अनलिमिटेड स्टोरेज मिलता था, यानी आप जितने चाहो Snaps सेव कर सकते थे। अब यूजर्स को सिर्फ 5GB तक मुफ्त स्टोरेज मिलेगा। अगर कोई इससे ज्यादा डेटा रखना चाहेगा, तो उसे नए पेड स्टोरेज प्लान लेने होंगे। Snapchat की Memories सुविधा 2016 में शुरू हुई थी और तब से इसने दुनिया भर में ट्रिलियन से ज्यादा Snaps सेव किए हैं। यह बदलाव बताता है कि कंपनी अब सिर्फ Ads के अलावा पैसे कमाने के नए तरीके भी इस्तेमाल कर रही है।
Snapchat ने नए Memories Storage Plans की घोषणा की है, सबसे कम कीमत वाला प्लान 100GB स्टोरेज के लिए प्रति माह $1.99 में उपलब्ध होगा। जो लोग पहले से Snapchat+ सब्सक्राइबर हैं और $3.99 प्रति माह भुगतान करते हैं, उनके लिए स्टोरेज लिमिट अपने आप 250GB तक बढ़ा दी जाएगी। सबसे बड़े प्लान में Platinum टियर शामिल है, जो 5TB स्टोरेज $15.99 प्रति माह में उपलब्ध कराता है। यह ऑप्शन उन यूजर्स के लिए फायदेमंद होगा, जो अपनी यादों को लंबे समय तक सुरक्षित रखना चाहते हैं।
कंपनी ने यह भी बताया कि अधिकांश यूजर्स पर यह बदलाव ज्यादा असर नहीं डालेगा क्योंकि ज्यादातर लोग 5GB से कम डेटा स्टोर करते हैं। फिर भी जिन यूजर्स का स्टोरेज पहले ही 5GB से अधिक है, उनके लिए एक साल की ग्रेस पीरियड दी जाएगी। इस अवधि में वे अस्थायी रूप से अपने डेटा को रख सकते हैं, उसके बाद उन्हें या तो स्टोरेज कम करना होगा या किसी भुगतान वाले प्लान को चुनना होगा।
Snapchat यह कदम इसलिए उठा रहा है ताकि Ads के अलावा भी पैसे कमाए जा सकें, हाल ही में कंपनी ने Lens+ नाम का एक $9 वाला सब्सक्रिप्शन लॉन्च किया था, जिसमें खास AR इफेक्ट्स मिलते हैं। अब Snapchat स्टोरेज के जरिए भी पैसे कमाएगा, जैसे Google और Apple अपनी क्लाउड स्टोरेज के लिए चार्ज करते हैं।