Published By: Rohit Kumar | Published: Apr 24, 2023, 02:43 PM (IST)
सांकेतिक फोटो।
स्मार्टफोन में पिक्चर को बेहतर बनाने के लिए AI एग्लोरिद्म का इस्तेमाल किया जाता है। यह फोटो का विश्लेषण करता है और अलग-अलग आस्पेक्ट से उसे बेहतर बनाने का काम करता है। सैमसंग एक ऐप तैयार कर चुका है, जो फोटो को बेहतर बनाने पर काम करेगा और इमेज क्वालिटी को भी स्ट्रांग करेगा। इसका नाम Samsung Galaxy Enhance-X है। बताते चलें कि पिक्सल डिवाइस में बेहतर पिक्चर क्वालिटी को लेकर काम किया जाता है।
Samsung ने हाल ही में एक नए ऐप को जारी किया है, जिसका नाम Galaxy Enhance-X है। इसका मुख्य काम फोटो एडिटिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाना है। अभी यह ऐप सिर्फ Galaxy S23 सीरीज के स्मार्टफोन में नजर आएगा। इस ऐप में Artificial Intelligence Technology का इस्तेमाल किया गया है। यह यूजर्स को क्विकली और आसानी से यानी सिंगल क्लिक पर फोटो को एडिट करने की काबिलियत देता है।
इस ऐप में सिंगल क्लिक पर ब्राइटनेस को एडजेस्ट किया जा सकता है। शार्पनेस को बेहतर किया जा सकता है। साथ ही इसमें HDR और color को बेहतर किया जा सकता है। यूजर्स इसकी मदद से चंद सेकेंड में फोटो को दमदार और आकर्षक बना सकता है। यह ऐप यूजर्स को फेसियल फीचर्स मॉडिफाई, रिफलेक्शन और शैडो आदि को हटाने की सुविधा देता है।
Galaxy Store पर मौजूदा समय में यह ऐप मौजूद है और इसका वर्जन 1.0.55 है। इसका फाइल साइज करीब 85MB का है। यह ऐप अभी Galaxy S23, S23+ और S23 Ultra स्मार्टफोन के लिए उपलब्ध है। जल्द ही यह ऐप Galaxy S22 सीरीज को सपोर्ट करेंगे।
गूगल प्ले स्टोर पर फोटो एडिटिंग के ढेरों थर्ड पार्टी ऐप्स मौजूद है, जो यूजर्स की सहूलियत के लिए अलग-अलग फिल्टर और कई मोड्स के साथ आते हैं। इन्हें फोन में इंस्टॉल किया जा सकता है। लेकिन सैमसंग का यह ऐप आसान इंटरफेस के साथ आता है।