comscore

PhonePe पर 10 रुपये प्राप्त हुए... अमिताभ बच्चन की आवाज में मिलेगा पेमेंट अलर्ट

PhonePe SmartSpeaker डिवाइस के लिए नया सेलेब्रिटी वॉइस फीचर आ चुका है। वहीं, अब कंपनी ने इसमें बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की आवाज को शामिल कर लिया है। अब आपको अमिताभ बच्चन की आवाज में यूपीआई पेमेंट नोटिफिकेशन प्राप्त होगी।

Published By: Manisha | Published: Sep 05, 2023, 03:54 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • PhonePe के स्मार्ट स्पीकर डिवाइस को मिला सेलेब्रिटी वॉइस फीचर
  • अब इसमें अमिताभ बच्चन की आवाज को शामिल कर लिया गया है
  • अपने फोनपे स्मार्ट स्पीकर डिवाइस में ऐसे एक्टिवेट करें बिग बी की वॉइस
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

PhonePe के स्मार्ट स्पीकर डिवाइस में अब बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की आवाज सुनाई देगी। जी हां, फोनपे कंपनी ने अपने यूपीआई पेमेंट नोटिफिकेशन स्मार्ट स्पीकर डिवाइस के लिए खास सेलेब्रिटी वॉइस सपोर्ट पेश किया है। सेलेब्रिटी वॉइस सपोर्ट में अब अमिताभ बच्चन की आवाज को शामिल कर लिया गया है। अब जब आप फोनपे पर यूपीआई पेमेंट करेंगे, तो अमिताभ बच्चन की आवाज में पेमेंट नोटिफिकेशन प्राप्त होगी। यह फीचर फिलहाल हिंदी और अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध है। हालांकि आने वाले दिनों में इसमें अन्य भाषाओं को भी शामिल किया जा सकता है। news और पढें: UPI में आएगा अब ChatGPT, PhonePe ने की OpenAI से बड़ी साथ बड़ी पार्टनरशिप

PhonePe ने अपने ऑफिशियल X हैंडल के जरिए जानकारी दी है कि अब फोनपे SmartSpeaker में आपको भारत के फेवरेट सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की आवाज सुनाई देगी। अब आपको फोनपे स्मार्टस्पीकर में अमिताभ बच्चन यूपीआई पेमेंट अलर्ट, नोटिफिकेशन आदि देते सुनाई देंगे। कंपनी ने इसके लिए मेरी दुकान का सुपरस्टार हैशटैग दिया है। जैसे कि हमने बताया फिलहाल इस स्मार्टस्पीकर में सेलेब्रिटी वॉइस फीचर हिंदी और अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध है। हालांकि, आने वाले दिनों में इसमें अन्य भाषाओं का सपोर्ट भी जोड़ दिया जाएगा। news और पढें: PhonePe Protect टूल हुआ लॉन्च, ऑनलाइन फ्रॉड पर लगेगी रोक, तुरंत ट्रांजेक्शन होगा फेल, जानें कैसे

PhonePe पर कैसे एक्टिवेट करें अमिताभ बच्चन की आवाज?

-अगर आप दुकानदार हैं और आपके पास फोनपे स्मार्टस्पीकर मौजूद है, तो आप आसानी से अमिताभ बच्चन की आवाज को इस स्पीकर में एक्टिवेट कर सकते हैं।

-इसके लिए आपको सबसे पहले PhonePe Business ऐप अपने फोन में डाउनलोड करनी होगी।

-इसके बाद ऐप में मौजूद SmartSpeaker सेक्शन पर क्लिक करें।

-अब आपको ‘My SmartSpeaker’ सेक्शन में ‘SmartSpeaker Voice’ का ऑप्शन दिखाई देगा।

-इस ऑप्शन में अमिताभ बच्चन की आवाज का ऑप्शन मौजूद होगा।

-आप अपनी पसंदीदा हिंदी या फिर अंग्रेजी भाषा में इस फीचर को एक्टिवेट करा सकते हैं।

इसके बाद आपके डिवाइस में अमिताभ बच्चन की आवाज अपने आप अपडेट हो जाएगी। हालांकि, इसके इस्तेमाल के लिए आपको डिवाइस रिस्टार्ट करना होगा।