
PhonePe के स्मार्ट स्पीकर डिवाइस में अब बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की आवाज सुनाई देगी। जी हां, फोनपे कंपनी ने अपने यूपीआई पेमेंट नोटिफिकेशन स्मार्ट स्पीकर डिवाइस के लिए खास सेलेब्रिटी वॉइस सपोर्ट पेश किया है। सेलेब्रिटी वॉइस सपोर्ट में अब अमिताभ बच्चन की आवाज को शामिल कर लिया गया है। अब जब आप फोनपे पर यूपीआई पेमेंट करेंगे, तो अमिताभ बच्चन की आवाज में पेमेंट नोटिफिकेशन प्राप्त होगी। यह फीचर फिलहाल हिंदी और अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध है। हालांकि आने वाले दिनों में इसमें अन्य भाषाओं को भी शामिल किया जा सकता है।
PhonePe ने अपने ऑफिशियल X हैंडल के जरिए जानकारी दी है कि अब फोनपे SmartSpeaker में आपको भारत के फेवरेट सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की आवाज सुनाई देगी। अब आपको फोनपे स्मार्टस्पीकर में अमिताभ बच्चन यूपीआई पेमेंट अलर्ट, नोटिफिकेशन आदि देते सुनाई देंगे। कंपनी ने इसके लिए मेरी दुकान का सुपरस्टार हैशटैग दिया है। जैसे कि हमने बताया फिलहाल इस स्मार्टस्पीकर में सेलेब्रिटी वॉइस फीचर हिंदी और अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध है। हालांकि, आने वाले दिनों में इसमें अन्य भाषाओं का सपोर्ट भी जोड़ दिया जाएगा।
Welcoming India’s favourite Superstar, @SrBachchan as the voice of our #PhonePe SmartSpeaker! His legendary voice graces every Merchant’s #SmartSpeaker for payment alerts, notifications & more. Look for a PhonePe SmartSpeaker-powered store to experience it #MeriDukaanKaSuperstar pic.twitter.com/W33LqdrFR8
— PhonePe (@PhonePe) September 4, 2023
-अगर आप दुकानदार हैं और आपके पास फोनपे स्मार्टस्पीकर मौजूद है, तो आप आसानी से अमिताभ बच्चन की आवाज को इस स्पीकर में एक्टिवेट कर सकते हैं।
-इसके लिए आपको सबसे पहले PhonePe Business ऐप अपने फोन में डाउनलोड करनी होगी।
-इसके बाद ऐप में मौजूद SmartSpeaker सेक्शन पर क्लिक करें।
-अब आपको ‘My SmartSpeaker’ सेक्शन में ‘SmartSpeaker Voice’ का ऑप्शन दिखाई देगा।
-इस ऑप्शन में अमिताभ बच्चन की आवाज का ऑप्शन मौजूद होगा।
-आप अपनी पसंदीदा हिंदी या फिर अंग्रेजी भाषा में इस फीचर को एक्टिवेट करा सकते हैं।
इसके बाद आपके डिवाइस में अमिताभ बच्चन की आवाज अपने आप अपडेट हो जाएगी। हालांकि, इसके इस्तेमाल के लिए आपको डिवाइस रिस्टार्ट करना होगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language