Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jun 19, 2023, 03:17 PM (IST)
इंडियन शॉर्ट वीडियो ऐप मौज (Moj) ने यूजर्स को बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस देने औरअन्य शॉर्ट वीडियो ऐप्स को कड़ी टक्कर देने के लिए अपने प्लेटफॉर्म में Dolby Vision को ऐड किया है। इस सुविधा के आने से अब यूजर ऐप में वाइब्रेंट कलर, इंप्रूव्ड कॉन्ट्रास्ट और एन्हांस्ड डिटेल वीडियो का आनंद उठा सकेंगे।
मौज का कहना है कि Dolby Vision के आने से प्लेटफॉर्म पर वीडियो क्वालिटी बेहतर होगी। इस अपडेशन से यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर मौजूद वीडियो में विविद और रियलास्टिक कलर के साथ शार्प कॉन्ट्रास्ट देखने को मिलेगा। इससे उनका वीडियो देखने का अनुभव बेहतर होगा।
कंपनी ने बताया कि डॉल्बी विजन एचडीआर की तुलना में काफी बेहतर है। यह वीडियो को ऑप्टिमाइज करके वीडियो की क्वालिटी को बेहतर बनाता है। कंटेंट क्रिएटर्स डॉल्बी विजन में वीडियो रिकॉर्ड करके प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं और अपनी रीच बढ़ा सकते हैं।
मॉज के प्रोडेक्ट डायरेक्टर Setal Patel ने कहा कि हमने अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए डॉल्बी विजन के साथ हाथ मिलाया है। इस साझेदारी के सहयोग से मॉज के क्रिएटर्स एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के जरिए बेहतर वीडियो बनाकर शेयर कर पाएंगे।
उन्होंने आगे कहा कि यह साझेदारी न केवल हमारे व्यूअर्स के लिए देखने के अनुभव को बढ़ाती है, बल्कि इसे और अधिक दिलचस्प और मनोरम बनाती है। मॉज पर डॉल्बी विजन के आने से एडवरटाइजर को अपने प्रोडक्ट्स पेश करने का प्रभावशाली अवसर मिलेगा।
Moj ऐप ने पिछले महीने #AaDekhenZaraKismeKitnaHaiDum कॉम्पिटिशन आयोजित किया था। इस प्रतिस्पर्धा की थीम म्यूजिक, कॉमेडी, ब्यूटी, फूड और डांस थी और इसमें दुनियाभर के क्रिएटर्स ने हिस्सा लिया था।
कंपनी ने प्रतियोगिता के दौरान कहा कि हमारा लक्ष्य दो महाकाव्य दशकों के बीच सबसे बड़ा प्रदर्शन लाने का है, जो सबसे अच्छे बॉय बैंड से लेकर सबसे अच्छे फैशन ट्रेंड तक हर चीज पर स्कोर तय करता है। एक मंच के रूप में, मोज हमेशा सबसे मनोरंजक कंटेंट दिखाने के लिए प्रतिबद्ध रहा है।
आपको बता दें कि मॉज ऐप को साल 2020 में लॉन्च किया गया था। गूगल प्ले-स्टोर और ऐप स्टोर पर इस ऐप को अच्छी रेटिंग मिली है और इसे 10 करोड़ से ज्यादा यूजर्स डाउनलोड कर चुके हैं। यह शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म भारतीय यूजर्स के बीच काफी पॉपुलर है।