comscore

Microsoft Teams को मिला नया डिजाइन, आकर्षक बैकग्राउंड के साथ मिलेंगी नई इमोजी

Microsoft ने Teams ऐप के यूजर इंटरफेस को दोबारा डिजाइन किया है। इसमें अब यूजर्स को माइक्रोसॉफ्ट लूप से लेकर नई इमोजी और बैकग्राउंड तक मिलेगा।

Published By: Ajay Verma | Published: Apr 13, 2023, 02:51 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Microsoft Teams ऐप के यूजर इंटरफेस को दोबारा डिजाइन किया गया है।
  • रिवैम्पड टीम्स ऐप में माइक्रोसॉफ्ट लूप का सपोर्ट मिलेगा।
  • अपडेटेड टीम्स में नई इमोजी के साथ नए बैकग्राउंड भी मिलेंगे।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Microsoft Teams दुनिया के दिग्गज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप में से एक है। कंपनी ने अपने यूजर्स की सुविधा के लिए इस वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म पर कई सारे फीचर जोड़े हैं। अब कंपनी ने टीम्स के यूजर इंटरफेस को रिडिजाइन किया है। कंपनी का मानना है कि नए डिजाइन के आने से पहले की तुलना में अब ऐप को इस्तेमाल करना बहुत आसान हो गया है और इससे यूजर्स का अनुभव भी बेहतर होगा। news और पढें: Arattai के बाद अब Zoho ने लॉन्च किया Vani, Google और Microsoft को मिलेगी कड़ी टक्कर

चैनल नेविगेशन हुआ आसान

चैनल एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए पोस्ट और रिप्लाई सेक्शन को ऐप के टॉप पर ऐड किया गया है। इससे यूजर्स को ऐप ऑपरेट करने में आसानी होगी। कंपनी का कहना है कि इससे पहले यूजर्स को ऐप में नेविगेट करने में बहुत परेशानी आती थी। news और पढें: Skype यूजर्स के लिए बुरी खबर! 5 मई से बंद हो जाएगा ऐप, Teams पर ऐसे करें माइग्रेट

माइक्रोसॉफ्ट लूप

इस टूल को पिछले महीने रिलीज किया गया था, जिसमें तीन एलिमेंट लूप कॉम्पोनेंट, पेज और वर्कस्पेस है। टेक जाइंट ने अब इस टूल को टीम चैट्स में जोड़ा है, जिससे यूजर बिना टीम्स ऐप को बंद किए लूप का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके अलावा, स्टेज और प्रेजेंटर व्यू को भी अपडेट किया गया है। इस अपडेशन के बाद यूजर्स मीटिंग के दौरान प्रेजेंटेशन प्रेजेंट करने के साथ पार्टिसिपेंट्स को भी देख पाएंगे। news और पढें: Microsoft Teams में आया बड़ा अपडेट, AI की मदद से ऐप में ही बना पाएंगे Canva जैसी फोटो

नया डिजाइन

टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने Teams ऐप को नया डिजाइन दिया है, जिसका नाम ‘materials like Windows 11 Mica’ है। साथ ही, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप में नई इमोजी और नए बैकग्राउंड को जोड़ा गया है, जिनका इस्तेमाल यूजर मीटिंग के दौरान कर सकेंगे।

कब मिलेगा नए डिजाइन वाला Teams ऐप

कंपनी ने नए डिजाइन वाले टीम्स ऐप को फिलहाल पब्लिक प्रीव्यू प्रोग्राम के तहत रोलआउट करना शुरू किया है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में दुनियाभर के स्टेबल यूजर्स को ऐप का अपडेट मिलेगा, जिसे इंस्टॉल करने के बाद वह रिवैम्पड डिजाइन को देख पाएंगे।

आपको बता दें कि कंपनी ने हाल ही में टीम्स ऐप में Snapchat लेंस का सपोर्ट दिया है। इस सुविधा के आने से यूजर अब वीडियो कॉल के दौरान लेंस का उपयोग कर पाएंगे। इसको रोलआउट करना भी शुरू कर दिया गया है।