Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Feb 24, 2023, 04:12 PM (IST)
टेक जाइंट Microsoft ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप Teams में काम का ऑप्शन जोड़ा है। इस नए फीचर की मदद से यूजर अब टीम्स में मैसेज को महत्वपूर्ण रूप में चिह्नित कर सकते हैं। कंपनी का कहना है कि यह फीचर यूजर्स के बहुत काम आएगा और वह इसके जरिए यह सुनिश्चित कर सकेंगे कि उनका मैसेज ध्यान देने के योग्य है। और पढें: Microsoft Teams में आने वाला है अनोखा फीचर, ये खुद बताएगा आप ऑफिस में हो या नहीं
माइक्रोसॉफ्ट के मुताबिक, Microsoft Teams में आए नए ऑप्शन का नाम ‘Mark as important’ है। यह बटन कम्पोज बॉक्स के नीचे मौजूद है। यूजर यहां से अपने मैसेज के लिए ‘Important’ या ‘Urgent’ ऑप्शन में से किसी एक को चुन सकते हैं। और पढें: Arattai के बाद अब Zoho ने लॉन्च किया Vani, Google और Microsoft को मिलेगी कड़ी टक्कर
इसके अलावा, यूजर्स को मैसेज के साथ लिंक, पिक्चर और फाइल भी भेजने की सुविधा मिलेगी। कंपनी ने कहा कि अगर यूजर्स को लगता है कि उनका मैसेज जरूरी नहीं है, तो स्टैंडर्ड विकल्प चुनकर मैसेज को नॉर्मली भेज सकते हैं। और पढें: Skype यूजर्स के लिए बुरी खबर! 5 मई से बंद हो जाएगा ऐप, Teams पर ऐसे करें माइग्रेट
कंपनी ने आगे कहा कि यूजर द्वारा भेजा गया जरूरी मैसेज हर दो मिनट में रिमाइंडर देता रहेगा, जब तक उसे कोई पढ़ न लें।
अब तक सामने आई रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी माइक्रोसॉफ्ट टीम के नए वर्जन को लॉन्च करने की योजना बना रही है। यह वर्जन पुराने वर्जन की तुलना में बेहतर होगा और यह 50 प्रतिशत कम मेमोरी का उपयोग करेगा। इतना ही नहीं नए वर्जन में यूजर्स को नए इंटरफेस के साथ कई सारे नए फीचर्स भी मिल सकते हैं। टीम्स के नए ऐप की टेस्टिंग चल रही है।
कयास लगाएं जा रहे हैं कि आने वाले दिनों में माइक्रोसॉफ्ट टीम्स के प्रीव्यू को रोलआउट किया जा सकता है। माइक्रोसॉफ्ट ने अभी तक टीम्स के नए वर्जन की लॉन्चिंग को लेकर कोई सूचना नहीं दी है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट ने पिछले महीने अपने यूजर्स के लिए व्हाइटबोर्ड और चैट बबल जैसे कई काम के फीचर प्लेटफॉर्म पर जोड़े थे। इसके अलावा, शेयर मेन्यू को भी रिडिजाइन किया गया था।