comscore

Microsoft Teams में आ गए Snapchat Lenses, अब वीडियो कॉल करना होगा और भी मजेदार

Microsoft Teams पर वीडियो कॉल करते समय अब यूजर्स Snapchat लेंस का यूज कर पाएंगे। कंपनी ने इस सुविधा को रोल आउट करना शुरू कर दिया है। डिटेल के लिए नीचे पढ़ें।

Published By: Mona Dixit | Published: Apr 11, 2023, 05:03 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Microsoft Teams के सभी यूजर्स Snapchat लेंस का यूज नहीं कर पाएंगे।
  • टीम्स में 20 से अधिक Snapchat लेंस जोड़े गए हैं।
  • कंपनी एक और नए फीचर पर काम कर रहा है।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Microsoft ने Microsoft Teams में Snapchat लेंस जोड़ने के लिए Snap के साथ पार्टनरशिप कर ली है। 20 से अधिक स्नैपचैट लेंस अब Microsoft टीम ऐप का हिस्सा बन गया है। इनमें वीडियो कॉल के दौरान आपके सिर पर एक बिल्ली, आपके कंधे पर एक टैडी या आपके चेहरे पर धूप का चश्मा जैसी चीजें लग जाती हैं। इन लेंस के साथ अब टीम्स पर वीडियो कॉल करना और भी मजेदार हो जाएगा। आइये, डिटेल के लिए आगे पढ़ते हैं। news और पढें: Microsoft Teams में आने वाला है अनोखा फीचर, ये खुद बताएगा आप ऑफिस में हो या नहीं

Microsoft Teams के लिए आए नए फीचर्स

माइक्रोसॉफ्ट के इस कदम से टीम्स के यूजर्स को एक अलग ऐप या ऐड-ऑन डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी। Microsoft ने Snapchat के AR लेंस को सीधे Teams क्लाइंट के वीडियो इफैक्ट सेक्शन में जोड़ दिया है। कंपनी ने इन Snapchat लेंस को Teams में लाने के लिए Snap के कैमरा किट SDK का यूज किया है। news और पढें: Arattai के बाद अब Zoho ने लॉन्च किया Vani, Google और Microsoft को मिलेगी कड़ी टक्कर

केवल इन यूजर्स को मिलेंगे ये नए लेंस

Microsoft वीडियो में स्नैपचैट लेंस जोड़ने के लिए कंपनी अपने फ्लिप एजुकेशन प्लेटफॉर्म के लिए स्नैप के कैमरा किट का भी यूज करता है। यह नई टीम्स सुविधा केवल टीम्स फॉर वर्क यूजर्स के लिए ही होगा। यदि आप Teams के पर्सनल या एजुकेशन वर्जन का यूज कर रहे हैं तो आप इन नए स्नैपचैट लेंस का उपयोग नहीं कर पाएंगे। news और पढें: Skype यूजर्स के लिए बुरी खबर! 5 मई से बंद हो जाएगा ऐप, Teams पर ऐसे करें माइग्रेट

आपको “नई टीम” प्रीव्यू क्लाइंट के बजाय टीमों के वर्तमान “क्लासिक” वर्जन का भी यूज करना होगा, जिसे Microsoft ने पिछले महीने के अंत में शुरू किया था।

Snapchat लेंस को Microsoft टीम में शामिल तब किया गया है जब कुछ ही महीने पहले ही स्नैप ने अपना कैमरा ऐप बंद कर दिया गया था। स्नैप कैमरा 2018 में लॉन्च किया गया था और इसे मुख्य रूप से ट्विच स्ट्रीम के लिए डिजाइन किया गया था। Microsoft टीम मीटिंग्स के लिए नए एनिमेटेड बैकग्राउंड पर भी काम कर रहा है। मई में एक डायनामिक बैकग्राउंड्स फीचर शुरू हो जाएगी, जिससे यूजर्स अपने बैकग्राउंड को “अधिक इमर्सिव वर्चुअल वातावरण के लिए गतिशील एनीमेशन के साथ” बदल सकेंगे।