04 Sep, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Thread ऐप की चमक हुई 'फीकी', आधे से ज्यादा यूजर्स छोड़ चुके प्लेटफार्म

Threads ऐप को लॉन्च हुए एक महीना भी नहीं हुआ है। इसके यूजरबेस में गिरावट आई है, जिसको लेकर Mark Zuckerberg चिंतित हैं। उन्होंने यूजर्स को वापस लाने के लिए नए फीचर लाने का संकेत दिया है।

Published By: Ajay Verma

Published: Jul 28, 2023, 11:51 AM IST

threads

Story Highlights

  • Threads के यूजरबेस में गिरावट आई है।
  • मार्क जुगरबर्ग ने यूजर को वापस लाने के लिए नए फीचर रिलीज करने का हिंट दिया है।
  • थ्रेड्स ऐप को जुलाई की शुरुआत में लॉन्च किया गया था।

Meta का ट्विटर राइवल ऐप Threads जितनी तेजी से पॉपुलर हुआ, उतनी तेजी से इसकी लोकप्रियता घटती जा रही है। लॉन्च के कुछ ही हफ्तों बाद प्लेटफॉर्म का ट्रैफिक डाउन हुआ। अब आधे से ज्यादा यूजर्स इस ऐप को छोड़ चुके हैं। इस परिस्थिति को लेकर कंपनी के CEO मार्क जुगरबर्ग (Mark Zuckerberg) काफी चिंतित हैं।

जल्द जुड़ेंगे नए फीचर

राउटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मार्क जुकरबर्ग ने टाउन हॉल मीटिंग के दौरान अपने कर्मचारियों से कहा कि थ्रेड्स ऐप का यूजरबेस में गिरावट आई है। यह ठीक नहीं है। ऐसे में ऐप्लिकेशन के यूजरबेस को बढ़ाने के लिए हमें ज्यादा फोक्स्ड होना होगा।

उन्होंने आगे कहा कि ऐप से 1000 मिलियन यूजर जुड़े हैं, तो यह बहुत बढ़िया है, लेकिन अगर इसमें से पूरे या फिर आधे यहीं रुके, तो अभी हम वहां तक भी नहीं पहुंचे हैं। हमें यूजरबेस बढ़ाने के लिए डेस्कटॉप वर्जन और मोबाइल ऐप में सर्च फंक्शनेलिटी जैसे फीचर ऐड करने होंगे।

वहीं, कंपनी के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर Chris Cox ने भी कहा कि यूजर्स को दोबारा प्लेटफॉर्म से जोड़ने के लिए नई सुविधाएं जोड़ी जाएंगी। ऐसे में अब माना जा सकता है कि थ्रेड्स में आने वाले दिनों नए फीचर्स देखने को मिलेंगे। हालांकि, कंपनी ने अभी तक थ्रेड्स के लिए लॉन्च होने वाले फीचर्स की लॉन्चिंग को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है।

वर्चुअल रियलिटी टेक्नोलॉजी पर होगा काम

मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि कंपनी जल्द Augmented और वर्चुअल रियलिटी टेक्नोलॉजी पर काम करेगी, जिससे metaverse बेहतर होगा। इससे माइक्रोसॉफ्ट, एप्पल और गूगल को कड़ी टक्कर मिलेगी।

हाल ही में जुड़ा यह फीचर

मेटा ने कुछ दिन पहले थ्रेड्स ऐप में Following व For You और Translations फीचर को जोड़ा था। For You फीड में यूजर्स को सभी प्रोफाइल के पोस्ट देखने को मिलेंगे, जिन्हें वह फॉलो करते हैं और जिन्हें वह फॉलो नहीं करते हैं। अब ट्रांसलेशन फीचर पर आएं, तो यूजर्स इसके जरिए टेक्स्ट को ट्रांसलेट कर सकते हैं। कंपनी का मानना है कि इससे यूजर प्लेटफॉर्म पर मौजूद अलग-अलग भाषाओं के पोस्ट आसानी से पढ़ सकेंगे। यह सुविधा उनके बहुत काम आएगी।

TRENDING NOW

जुलाई की शुरुआत में लॉन्च हुआ ऐप

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंस्टाग्राम ने थ्रेड्स ऐप को जुलाई की शुरुआत में लॉन्च किया था। इस ऐप्लिकेशन में क्स्ट, फोटो, लिंक और वीडियो को पोस्ट के रूप में शेयर किया जा सकता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language