
टेक कंपनी Meta ने अपने लेटेस्ट माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Threads के बीटा वर्जन को एंड्रॉइड यूजर्स के लिए जारी कर दिया है। इस बीटा प्रोग्राम में यूजर्स को अपकमिंग फीचर मिलेंगे। आपको बता दें कि इस ऐप को इस ही हफ्ते रिलीज किया गया था और इसे अब तक 10 मिलियन से ज्यादा यूजर्स डाउनलोड कर चुके हैं।
टेकक्रंच ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि मेटा के एक इंजीनियर का कहना है कि एंड्रॉइड (Android) यूजर्स के लिए Threads के बीटा वर्जन को रोलआउट कर दिया गया है। अब यूजर्स इस बीटा प्रोग्राम में डायरेक्ट मैसेज, डिलीट प्रोफाइल और हैशटैग जैसे अपकमिंग फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे। हालांकि, इस बीटा वर्जन में यूजर्स को बग्स मिलेंगे, जिन्हें आने वाले दिनों में जल्द प्लेटफॉर्म से हटा दिया जाएगा।
थ्रेड्स ऐप का बीटा वर्जन सभी एंड्रॉइड यूजर्स के लिए उपलब्ध है। अगर आप इस ऐप का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आप साइन-इन करके इसके बीटा वर्जन को उपयोग कर सकते हैं।
थ्रेड्स ऐप ने Facebook, Twitter और Instagram जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को काफी पीछे छोड़ दिया है। मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने बताया कि इस ऐप में 10 मिलियन से ज्यादा साइन-अप किए गए। थ्रेड्स ऐप ने यह उपलब्धि लॉन्चिंग के कुछ घंटों में हासिल की है।
थ्रेड्स ऐप को इंस्टाग्राम की टीम ने डेवलप किया है। यूजर इस ऐप में अपना प्राइवेट या पब्लिक अकाउंट बना सकते हैं। इसका इंटरफेस इंस्टाग्राम से मिलता-जुलता है और नीचे की तरफ थ्रेड पोस्ट करने का विकल्प मिलता है। इसमें यूजर फोटो, वीडियो और लिंक को पोस्ट कर सकते हैं। इसके अलावा, ऐप में कमेंट करने की सुविधा भी मिलती है। वहीं, प्राइवेट यूजर के थ्रेड में केवल उनका फॉलोअर्स ही पोस्ट कर सकते हैं।
थ्रेड्स में 500 कैरेक्टर्स का पोस्ट पब्लिश किया जा सकता है। इसमें 5 मिनट की वीडियो अपलोड की जा सकती है। आने वाले समय में इस प्लेटफॉर्म पर नए-नए फीचर्स को जोड़ा जाएगा।
ट्विटर के मालिक Elon Musk ने हाल ही में लॉन्च हुए थ्रेड्स ऐप को कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी है। Semafor की मानें, तो मस्क के वकील Alex Spiro ने मेटा पर “Copycat App” बनाने का आरोप लगाया। स्पिरो ने कहा कि मेटा ने थ्रेड्स ऐप को क्रिएट करने के लिए ट्विटर के पूर्व कर्मचारियों को नौकरी पर रखा था।
उन्होंने आगे कहा कि ट्विटर इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स को सख्ती से लागू करने का इरादा रखता है। हम मांग करते हैं कि मेटा किसी भी ट्विटर ट्रैड सीक्रेट या अन्य कॉन्फिडेंशियल जानकारी का इस्तेमाल बंद करने के लिए तुरंत कदम उठाए।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language