
Instagram ने अपने Broadcast Channels फीचर को ग्लोबल रोल आउट कर दिया है। यह क्रिएटर्स को उनके फॉलोअर्स के साथ सीधा जुड़ने का एक नया तरीका देता है। पहले इसे कुछ चुनिंदा जगहों के लिए लाया गया है। हालांकि, कल इसे ग्लोबली रोल आउट करना शुरू कर दिया गया है। दुनिया भर के क्रिएटर्स Broadcast Channels के साथ अपने फॉलोअर्स को जानकारी शेयर कर सकते हैं। आइये, इसके बारे में डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें।
Meta के CEO Mark Zuckerberg ने अपने Broadcast Channels के जरिए इस फीचर के एक्सपेंड की घोषणा की है। साथ ही, उन्होंने ज्वाइन करने के लिए कुछ चैनल्स भी बताए हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सबसे पहले कंपनी ने इस फीचर को इस साल की शुरुआत फरवरी में अमेरिका में रिलीज किया था। इसके बाद फीचर को अन्य रीजन में अधिक लोगों के लिए पेश किया गया। अब लंबे इंतजार के बाद इंस्टाग्राम का Broadcast Channels फीचर ग्लोबली रोल आउट किया जा रहा है।
यह फीचर टेलीग्राम चैनल्स की तरह ही काम करता है। चैनल क्रिएट करने वाला ही मैसेज भेज सकता है। उसके अलावा न कोई ओर मैसेज भेज सकता है और न ही कोई जवाब दे सकता है।
हालांकि, Telegram Channels की तरह लोग इंस्टाग्राम ब्रॉडकास्ट चैनल में इमोजीस का यूज करके अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हैं। चैनल क्रिएटर उसमें फोटो और वीडियो के साथ-साथ फीडबैक के लिए Polls भी भेज सकते हैं। इतना ही नहीं, क्रिएटर्स के पास Voice Notes शेयर का ऑप्शन भी होता है।
Meta के ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, एक बार जब कोई क्रिएटर चैनल बनाकर अपने इंस्टाग्राम इनबॉक्स से पहला मैसेज भेजता है, तो उनके फॉलोअर्स को चैनल से जुड़ने के लिए एक बार नोटिफिकेशन मिलेगी। कोई भी चैनल सर्च करके उसमें आए कंटेंट को देख सकता है, लेकिन चैनल में शामिल होने वाले फॉलोअर्स को अपडेट होने पर नोटिफिकेशन आएगी।
Author Name | Mona Dixit
Select Language