Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Oct 25, 2025, 11:19 AM (IST)
Instagram ने अपने ऐप को सुविधाजनक बनाने के लिए नया ‘Watch History’ फीचर ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। इस फीचर के जरिए यूजर्स अब दोबारा उन रील्स को देख पाएंगे, जिन्हें वे पहले देख चुके हैं। इससे पसंदीदा रील को फिर से देखा जा सकेगा और एक भी रील मिस नहीं होगी। आपको बता दें कि इस टूल को खासतौर पर TikTok को टक्कर देने के लिए लाया गया है। और पढें: Instagram का नया AI फीचर, अब अपनी Stories को बनाओ सुपर क्रिएटिव
Instagram के हेड Adam Mosseri ने वॉच हिस्ट्री फीचर का ऐलान किया है। उनका कहना है कि यह फीचर यूजर्स को देखी गई रील को दोबारा देखने की अनुमति देगा। यूजर यहां Reels को तारीख या क्रिएटर के अनुसार सॉर्ट करके देख सकते हैं। इससे फायदा यह होगा कि रील को खोजना आसान हो जाएगा और एक जगह सारी रील मिल जाएंगी। और पढें: पुराने Instagram लोगो से हो गए हैं बोर? आ गए 6 नए यूनिक डिजाइन वाले आइकन, ऐसे करें चेंज
कंपनी का कहना है कि इस फीचर को यूजर्स की मांग को ध्यान में रखकर लाया गया है। इससे पहले यूजर्स को अपनी पसंद की रील दोबारा देखने के लिए हजारों रील देखने पड़ती थी। हालांकि, अब इस फीचर से ऐसा नहीं करना पड़ेगा। यूजर्स को सभी रील एक जगह मिल जाएंगी। और पढें: Instagram का Diwali गिफ्ट, खास Effects से साथ Stories और Video को बनाएं मजेदार
1. Instagram ऐप ओपन कर लें।
2. प्रोफाइल आइकन पर टैप करें।
3. लेफ्ट कॉर्नर में बने थ्री लाइन ऑप्शन दबाएं।
4. योर एक्टिविटी में जाएं।
5. यहां आपको नीचे की तरफ वॉच हिस्ट्री फीचर दिखेगा, उसे प्रेस करिए।
6. अब आपकी स्क्रीन पर पहले देखी गई सभी रील आ जाएंगी, जिन्हें आप अब फिर से देख सकते हैं।
आपको बता दें कि इंस्टाग्राम ने इस महीने की शुरुआत में Map फीचर लॉन्च किया था। इस फीचर से आप अपने दोस्तों की लोकेशन देखने के साथ अपनी लोकेशन शेयर कर सकते हैं। इसके अलावा, मैप के माध्यम से उन लोकेशन को भी देखा जा सकेगा, जहां पॉपुलर रील शूट की गई थी।