comscore

Instagram का यूजर्स के लिए गिफ्ट! पेश किए हैलोवीन थीम वाले कई फीचर्स

Instagram अपने यूजर्स के लिए इस फेस्टिव सीजन को खास बनाने के लिए कई Halloween Theme वाले फीचर्स लेकर आया है।

Published By: Mona Dixit | Published: Oct 25, 2024, 05:49 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Instagram ने हैलोवीन थीम वाले कई फीचर्स पेश किए हैं। ईस्टर एग 3 नवंबर तक ऐप पर लाइव रहेंगे। Meta के स्वामित्व वाला शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम में हैलोवीन थीम वाले Secret Phrases, एक्सक्लूसिव हैलोविन Add Yours Templates (AYTs), AI जनरेटेड कॉस्ट्यूम, हैलोवीन चैट थीम जैसे फीचर्स आ गए हैं। ये सभी फीचर्स यूजर्स को हैलोवीन को एक स्पेसिफिक इंस्टाग्राम स्टाइल में मनाने के लिए विभिन्न प्रकार के क्रिएटर ऑप्शन दे रहे हैं। आइये, डिटेल में जानते हैं। news और पढें: Instagram का Diwali गिफ्ट, खास Effects से साथ Stories और Video को बनाएं मजेदार

Instagram Halloween Theme Features news और पढें: दीपिका पादुकोण की आवाज में Meta AI करेगा बात, अब स्मार्ट ग्लासेस से ही होगा UPI पेमेंट

हैलोवीन थीम वाले सीक्रेट फ्रेज news और पढें: Facebook पर दोबारा लौटा LinkedIn वाला फीचर, घर बैठे मिलेगी नौकरी

Instagram ने हैलोवीन के खास मौके पर कुछ हैलोवीन थीम वाले फ्रेज और इमोजी पेश किए हैं, जिन्हें डायरेक्ट मैसेज (डीएम) या नोट्स में भेजे जाने पर थीम वाले इफैक्ट और एनिमेशन ट्रिगर होते हैं। “हैप्पी हैलोवीन” और “ट्रिक-ऑर-ट्रीट” जैसे फ्रेज साथ ही 🎃, 👻, 🕷 ​​और 🕸️ जैसे इमोजी, डरावने एनिमेशन लाते हैं।

कस्टमाइज्ड ऐड योर्स टेम्प्लेट

यूजर्स को स्टोरीज में ऐड योर्स टेम्प्लेट डिस्कवरी के नए “हैप्पी हैलोवीन” सेक्शन में पांच खास हैलोवीन ऐड योर्स टेम्प्लेट (AYTs) मिलेंगे। ये टेम्प्लेट यूजर्स को लोकप्रिय हैलोवीन ट्रैंड में शामिल होने और अपने खास पलों को दोस्तों के साथ शेयर करने की सुविधा देते हैं।

AI-जनरेटेड कॉस्ट्यूम्स

Meta AI के इमेजिन फीचर के साथ यूजर्स सीधे स्टोरीज में खुद को हैलोवीन कैरेक्टर जैसे कि वैम्पायर में बदल सकते हैं। इन AI-जनरेटेड कॉस्ट्यूम्स को शेयर भी किया जा सकता है।

हैलोवीन चैट थीम

डायरेक्ट मैसेज (DMs) और इंस्टाग्राम ब्रॉडकास्ट चैनलों के लिए एक नया हैलोवीन-थीम वाला चैट ऑप्शन आया है। यह यूजर्स को अपनी बातचीत में सीजनल टच एड करने की सुविधा देता है।

स्टोरीज, फीड और रील्स में “हैलोवीन” नाम एक खास हैलोवीन-थीम वाला फॉन्ट और “हॉन्टेड” नाम का एक टेक्स्ट इफेक्ट पेश किया गया है, जो हैलोवीन पोस्ट को एक भयानक मोड़ के साथ स्टाइल करने का नया तरीका देता है।