Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Oct 25, 2024, 05:49 PM (IST)
Instagram ने हैलोवीन थीम वाले कई फीचर्स पेश किए हैं। ईस्टर एग 3 नवंबर तक ऐप पर लाइव रहेंगे। Meta के स्वामित्व वाला शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम में हैलोवीन थीम वाले Secret Phrases, एक्सक्लूसिव हैलोविन Add Yours Templates (AYTs), AI जनरेटेड कॉस्ट्यूम, हैलोवीन चैट थीम जैसे फीचर्स आ गए हैं। ये सभी फीचर्स यूजर्स को हैलोवीन को एक स्पेसिफिक इंस्टाग्राम स्टाइल में मनाने के लिए विभिन्न प्रकार के क्रिएटर ऑप्शन दे रहे हैं। आइये, डिटेल में जानते हैं। और पढें: Google का Veo 3.1 AI मॉडल हुआ अपग्रेड, अब बनाएगा YouTube Shorts और Instagram Reels जैसे वर्टिकल वीडियो
Instagram Halloween Theme Features और पढें: Makar Sankranti 2026: AI से बने WhatsApp Stickers भेजकर दें मकर संक्रांति की शुभकामनाएं, जानें कैसे
हैलोवीन थीम वाले सीक्रेट फ्रेज और पढें: Instagram Data Breach: 1.75 करोड़ इंस्टाग्राम यूजर्स का डेटा हुआ लीक, इस मेल से तुरंत हो जाएं अलर्ट
Instagram ने हैलोवीन के खास मौके पर कुछ हैलोवीन थीम वाले फ्रेज और इमोजी पेश किए हैं, जिन्हें डायरेक्ट मैसेज (डीएम) या नोट्स में भेजे जाने पर थीम वाले इफैक्ट और एनिमेशन ट्रिगर होते हैं। “हैप्पी हैलोवीन” और “ट्रिक-ऑर-ट्रीट” जैसे फ्रेज साथ ही 🎃, 👻, 🕷 और 🕸️ जैसे इमोजी, डरावने एनिमेशन लाते हैं।
Fun, classic, sweet or scary — what’s your Halloween vibe? 💜🕷️🍭🦴
⁰@jaen2dehttps://t.co/QW0qFJ9iWk pic.twitter.com/yW9O72ZOeg— Instagram (@instagram) October 24, 2024
कस्टमाइज्ड ऐड योर्स टेम्प्लेट
यूजर्स को स्टोरीज में ऐड योर्स टेम्प्लेट डिस्कवरी के नए “हैप्पी हैलोवीन” सेक्शन में पांच खास हैलोवीन ऐड योर्स टेम्प्लेट (AYTs) मिलेंगे। ये टेम्प्लेट यूजर्स को लोकप्रिय हैलोवीन ट्रैंड में शामिल होने और अपने खास पलों को दोस्तों के साथ शेयर करने की सुविधा देते हैं।
AI-जनरेटेड कॉस्ट्यूम्स
Meta AI के इमेजिन फीचर के साथ यूजर्स सीधे स्टोरीज में खुद को हैलोवीन कैरेक्टर जैसे कि वैम्पायर में बदल सकते हैं। इन AI-जनरेटेड कॉस्ट्यूम्स को शेयर भी किया जा सकता है।
हैलोवीन चैट थीम
डायरेक्ट मैसेज (DMs) और इंस्टाग्राम ब्रॉडकास्ट चैनलों के लिए एक नया हैलोवीन-थीम वाला चैट ऑप्शन आया है। यह यूजर्स को अपनी बातचीत में सीजनल टच एड करने की सुविधा देता है।
स्टोरीज, फीड और रील्स में “हैलोवीन” नाम एक खास हैलोवीन-थीम वाला फॉन्ट और “हॉन्टेड” नाम का एक टेक्स्ट इफेक्ट पेश किया गया है, जो हैलोवीन पोस्ट को एक भयानक मोड़ के साथ स्टाइल करने का नया तरीका देता है।