Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Mar 06, 2023, 02:42 PM (IST)
पॉपुलर फोटो शेयरिंग ऐप Snapchat ने होली (Holi 2023) के त्यौहार को ध्यान में रखकर अपने प्लेटफॉर्म पर कई फिल्टर जोड़े हैं, जो Augmented Reality (AR) तकनीक पर आधारित हैं। इनमें ‘Color Your City’ लैंडमार्क लेंस, कस्टम स्नैप मैप टेकओवर, होली-थीम्ड बिटमोजी फैशन ड्रॉप, लोक्लाइस्ड स्टिकर्स और होली एआर लेंस शामिल हैं। कंपनी का मानना है कि इन शानदार फिल्टर के जरिए इस बार यूजर्स बेहतर ढ़ंग से होली सेलिब्रेट कर पाएंगे। और पढें: Snapchat ने लॉन्च किया नया ‘Topic Chats’ फीचर, अब यूजर्स पब्लिक चैट्स में भी ले सकेंगे हिस्सा
कंपनी के मुताबिक, Snapchat यूजर्स कलर योर सिटी जैसे होली फिल्टर के जरिए शहरों के लोकप्रिय लैंडमार्क को एआर वॉटर कलर से पेंट कर सकेंगे। इसके अलावा, यूजर्स को होली की फोटोज में अलग-अलग फिल्टर ऐड करने के साथ होली-थीम्ड बिटमोजी व होली स्टिकर जोड़ने की सुविधा मिलेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने पिछले साल होली पर अपने यूजर्स के लिए बीयर्ड लेंस के साथ कई सारे आकर्षक होली स्टिकर पेश किए थे। और पढें: Perplexity और Snapchat में हुई बड़ी डील, अब यूजर्स को मिलेंगे भर-भर के AI फीचर
याद दिला दें कि स्नैपचैट ने हाल ही में My AI चैटबॉट को रिलीज किया था, जो ChatGPT तकनीक के लेटेस्ट वर्जन पर काम करता है। कंपनी ने कहा कि इस चैटबॉट की टेस्टिंग चल रही है और इसे फिलहाल Snapchat+ सब्सक्राइबर्स के लिए रोलआउट किया गया है। इस चैटबॉट की खासियत है कि यह यूजर्स को BFF के लिए गिफ्ट आइडिया, हाइकिंग ट्रिप और बेस्ट डिनर रेसिपी सजेस्ट करता है। और पढें: Snapchat का ये कमाल का फीचर सभी यूजर्स के लिए हुआ फ्री, अब मिलेगी ये AI सुविधा
यह यूजर्स की चैट को नाम देने और वॉलपेपर कस्टामाइज करने में भी सक्षम है। कंपनी ने आगे यह भी कहा कि अभी माय एआई चैटबॉट में खामियां है और इसे बेहतर बनाने के लिए यूजर्स की कमांड को स्टोर किया जा रहा है। इसके लिए हम क्षमा चाहते हैं। यूजर्स भी अपने सुझाव दे सकते हैं।
माय एआई चैटबॉट लॉन्च करने से पहले कंपनी ने AR Lens Studio में Ray Tracing टेक्नोलॉजी को जोड़ने का ऐलान किया था। इसके आने से AR artifacts पहले के मुकाबले ज्यादा आकर्षक होंगे। रे ट्रेसिंग तकनीक की बात करें, तो यह कंप्यूटर ग्राफिक के जरिए एक रिएलिस्टिक इमेज तैयार करती है। तस्वीर में लाइट व ग्राफिक का ऐसा कॉम्बीनेशन होता है, जिससे ये एकदम असली दिखती है।