comscore

Google Gemini ऐप iOS यूजर्स के लिए लाइव, फ्री में कर सकेंगे यूज

Google Gemini ऐप आईफोन iOS यूजर्स के लिए लाइव हो गया है। गूगल ने इसकी अनाउंसमेंट कर दी है। यूजर्स ऐप का फ्री में यूज कर सकते हैं। इसे ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

Published By: Mona Dixit | Published: Nov 15, 2024, 02:14 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google Gemini ऐप आखिराकर लबें इंतजार के बाद iOS के लिए ग्लोबली लॉन्च हो गई है। इस हफ्ते की शुरूआत में कई रीजन में विभिन्न यूजर्स ने इस ऐप स्पॉट किया। हालांकि, कंपनी की ओर से इस संबंध में कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई थी। अब गूगल ने अनाउंस कर दिया है कि दुनिया भर के Apple iOS यूजर्स के लिए उसने Gemini AI ऐप को लॉन्च कर दिया गया है। इसे Apple App Store से डाउनलोड किया जा सकता है। news और पढें: Apple iPhone Fold की लॉन्चिंग टली, अब 2027 में आ सकता है कंपनी का पहला फोल्डेबल, लीक में हुआ खुलासा

Google Gemini AI App live for iOS

iOS पर Google Gemini का स्टैंडअलोन ऐप यूजर्स के लिए चैटबॉट तक पहुंचना सुविधाजनक बनाता है। यह वे सभी सुविधाएं देता है, जो यूजर्स को पहले Google ऐप या वेब ब्राउजर में Gemini बटन के जरिए मिलती थी। इसमें AI इमेज जनरेशन, वॉयस कन्वर्जेशन और लेग्वेंज ट्रांसलेशन शामिल हैं। news और पढें: iPhone 16e को 45,990 रुपये में खरीदने का मौका, Amazon-Flipkart नहीं, यहां मिलेगी डील

यूजर्स अपने डिवाइस पर कोई अन्य ऐप डाउनलोड किए बिना Google ऐप या ब्राउजर के जरिए Google Gemini का यूज कर सकते हैं। हालांकि, Gemini ऐप iOS यूजर्स के लिए एक अन्य लाभ देता है। iPhone 15 और iPhone 16 सीरीज के यूजर्स जल्द सर्च या बातचीत के लिए Gemini ऐप को एक्शन बटन पर असाइन कर सकते हैं।

अन्य थर्ड-पार्टी चैटबॉट ऐप की तरह, Gemini आपके iPhone पर ऐप या सेटिंग को कंट्रोल नहीं कर सकता है। यह एक्सेस सिर्फ Siri तक ही सीमित है। हालांकि, Google ने बताया है कि Gemini ऐप यूजर्स को पर्सनल एक्सपीरियंस देने के लिए मैप्स, Gmail, ड्राइव और YouTube जैसे Google ऐप सूट से डेटा एक्सेस कर सकता है।

Google ने Gemini की कई बेहतरीन खासियत को लिस्ट है, जैसे 10 अलग-अलग वॉयस ऑप्शन, दस से ज्यादा भाषाओं का सपोर्ट, कस्टमाइज्ड स्टडी प्लान और क्विज, एडवांस्ड इमेजन 3 मॉडल के साथ इमेज जनरेशन, और बहुत कुछ। हालांकि, Gemini ऐप डाउनलोड और उपयोग पाने के लिए फ्री है, लेकिन यूजर्स को Gemini Advanced के जरिए Google के AI का सबसे अच्छा लाभ उठाने के लिए Google One AI प्रीमियम की मेमबरशिप लेनी होगी। मेमबरशिप की कीमत 1,950 रुपये प्रति महीना है।