15 Aug, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Google Drive से अचानक ही डिलीट हो रहा यूजर्स का डेटा, गूगल ने दी चेतावनी

Google Drive को लेकर कई यूजर्स ने शिकायत की है कि उनका महीनेभर का डेटा अचानक ही गूगल ड्राइव से डिलीट हो गया है। गूगल ने इस समस्या की जांच शुरू कर दी है।

Published By: Manisha

Published: Nov 28, 2023, 04:28 PM IST

GoogleDrive

Story Highlights

  • Google Drive पर यूजर्स का डेटा हो रहा डिलीट
  • Google ने जांच की शुरू
  • कुछ ही यूजर्स इस समस्या से हुए प्रभावित

Google Drive पर यूजर्स अपनी कई जरूरी फाइल्स सेव करके रख सकते हैं। हालांकि, कुछ यूजर्स इन दिनों गूगल ड्राइव से अचानक फाइल्स डिलीट होने की शिकायत कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि अचानक ही उनका कुछ डेटा गूगल ड्राइव से डिलीट हो गया है। यूजर्स ने गूगल कम्युनिटी फोरम पर इसकी शिकायत की है। गूगल ने न केवल यूजर्स की इन शिकायतों पर रिस्पॉन्स दिया है बल्कि फाइल डिलीट होने के कारणों की भी जांच शुरू कर दी है। कहीं आपका गूगल ड्राइव पर स्टोर डेटा भी तो डिलीट नहीं हो गया है? इसकी जांच तुरंत कर लें।

Google कम्युनिटी सपोर्ट साइट के जरिए कई यूजर्स ने Google Drive से फाइल्स डिलीट होने की शिकायत की है। एक यूजर का कहना है कि उनका मई से लेकर अब-तक का डेटा गूगल ड्राइव से अचानक से ही डिलीट हो गया है। एक अन्य यूजर ने कम्युनिटी सपोर्ट के जरिए बताया है कि वह गूगल ड्राइव से डिलीट हुई फाइल्स को लोकेट नहीं कर पा रहे हैं। इसी तरह कई यूजर्स ने फोरम पर गूगल ड्राइव से फाइल्स डिलीट होने की शिकायतें की है।

गूगल ने कम्युनिटी फोरम पर यूजर्स की इन शिकायतों को कंफर्म किया है। साथ ही उन्होंने जानकारी दी है कि गूगल ने इस समस्या की जांच करना शुरू कर दिया है। यह समस्या फिलहाल कुछ ही यूजर्स फेस कर रहे हैं। यह वे यूजर्स हैं जो गूगल ड्राइव डेस्कटॉप ऐप 84.0.0.0 वर्जन से 84.0.4.0 वर्जन में आए हैं। फिलहाल, फाइल्स डिलीट होने का कारण अब-तक साफ नहीं हुआ है। गूगल अब भी इस समस्या के कारण की जांच कर रहा है।

गूगल ने प्रभावित यूजर्स को सलाह दी है कि वह अपने डेस्कटॉप ऐप से गूगल अकाउंट डिस्कनेक्ट न करें। इसके अलावा, कोई डेटा DriveFS से अन्य डिवाइस में ट्रांसफर न करें और न ही डेटा डिलीट करें।

TRENDING NOW

Gmail से लेकर Drive तक में मिलेगा गूगल बार्ड

Google ने AI चैटबॉट Google Bard का सपोर्ट Gmail से लेकर Drive तक में दिया है। इस लिस्ट में जीमेल, डॉक्स, ड्राइव, मैप्स, यूट्यूब और फ्लाइट्स आदि शामिल हो गए हैं। यह टूल अभी अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध है। आने वाले समय में इसे अन्य भाषाओं में पेश किया जा सकता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language