Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Mar 21, 2024, 05:12 PM (IST)
Google ने अपने पॉपुलर कॉन्टैक्ट (Google Contacts) ऐप में नया फीचर ऐड किया है। यह सुविधा रिंगटोन लवर्स के लिए है। इसके जरिए यूजर्स अब प्लेटफॉर्म पर हर कॉन्टैक्ट के लिए अलग रिंगटोन लगा सकेंगे। यह सुविधा उन यूजर्स के बहुत काम आएगी, जिन्हें पर्सनलाइज्ड रिंगटोन सेट करना पसंद है। चलिए आर्टिकल में जानते हैं नए फीचर और इसे इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में…
Google Contacts का नया फीचर कॉन्टैक्ट रिंगटोन टैब फिक्स एंड मैनेज मेन्यू में मौजूद है। यहां यूजर्स को सारे कॉन्टैक्ट्स मिलेंगे, जिनके लिए आप अलग-अलग रिंगटोन सेट कर सकते हैं। गूगल का कहना है कि यह फीचर यूजर्स को यह पहचानने में सहायता करेगा कि कौन उन्हें कॉल कर रहा है। इसके जरिए यूजर्स परिवार के सदस्यों, दोस्तों और सहकर्मियों के लिए विभिन्न रिंगटोन सेट कर सकेंगे। बता दें कि इस फीचर को सबसे पहले पत्रकार Mishaal Rahman ने स्पॉट किया था।
Google Contacts is rolling out a new “contact ringtones” page that lets you “add a custom ringtone to individual contacts to help you recognize who’s calling.”
Some users are starting to see this on the latest version (4.27.26), but I don’t have it, so it’s likely a server-side… pic.twitter.com/q3mNPmhIte
— Mishaal Rahman (@MishaalRahman) March 20, 2024
1. फोन में Google Contacts ऐप ओपन करें।
2. फिक्स एंड मैनेज मेन्यू में जाएं।
3. नीचे की तरफ स्क्रॉल करें।
4. यहां आपको ‘Contact Ringtones’ टैब मिलेगा।
5. अब ऐड कॉन्टैक्ट रिंगटोन बटन पर क्लिक करें।
6. उस कॉन्टैक्ट को चुनें, जिसके लिए आप अलग से कॉन्टैक्ट सेट करना चाहते हैं।
7. गूगल की लिस्ट में मौजूद रिंगटोन्स में किसी एक को सिलेक्ट करें।
8. सेट बटन पर क्लिक करें।
9. इस तरह आप अपने पसंदीदा कॉन्टैक्ट के लिए अलग रिंगटोन सेट कर सकते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कॉन्टैक्ट रिंगटोन फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को गूगल कॉन्टैक्ट्स के लेटेस्ट वर्जन 4.27.26 को डाउनलोड करना होगा।
गूगल कॉन्टैक्ट (Google Contacts) का नया कॉन्टैक्ट रिंगटोन फीचर अभी चुनिंदा यूजर्स के लिए उपलब्ध है। आने वाले दिनों में इस फीचर का सपोर्ट दुनियाभर के यूजर्स को मिलने लगेगा।