
दिग्गज टेक जाइंट Google ने एडमिन्स की सुविधा को ध्यान में रखकर अपनी पॉपुलर ईमेल सर्विस Gmail में काम का फीचर जोड़ा है। इस फीचर की मदद से एडमिन प्लेटफॉर्म पर स्पैम फिल्टर को डिसेबल करने के साथ-साथ वार्निंग बैनर्स को छिपा सकेंगे। कंपनी का मानना है कि इस फीचर के आने से यूजर्स अपने आप को ऑनलाइन होने वाली धोखाधड़ी से बचा सकेंगे।
गूगल के आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट से मिली जानकारी के अनुसार, कंपनी का कहना है कि नए ऑप्शन्स एडमिन्स को ज्यादा फ्लेक्सिबिलिटी प्रदान करेंगे, हालांकि उन्हें कॉन्फिगर करना होगा। इसके अलावा, डोमेन और ओसी लेवल पर वार्निंग बैनर को ऑन या ऑफ करने की भी सुविधा मिलेगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने पिछले साल दिसंबर में जीमेल के वेब वर्जन के लिए क्लाइंट साइड एन्क्रिप्शन पेश किया था, जिससे पुष्टि हुई कि यूजर्स का डेटा पूरी तरफ से सुरक्षित रहेगा।
टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल ने इस महीने की शुरुआत में जीमेल में एक नया फीचर जोड़ा था, जिसकी मदद से यूजर प्लेटफॉर्म में अपने ऑर्डर को ट्रैक कर सकेंगे। साथ ही, उन्हें ऑर्डर से जुड़ी हर तरह की जानकारी मिलेगी। फिलहाल, यह फीचर वेब यूजर्स के लिए उपलब्ध है। यह जानकारी पीसी वर्ल्ड की एक रिपोर्ट से मिली है।
रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी की तरफ से ट्रैकिंग फीचर को रोलआउट किया जा रहा है। वर्तमान में यह फीचर चुनिंदा यूजर्स के लिए उपलब्ध है। जल्द ही इसे सभी स्टेबल यूजर्स के लिए रिलीज कर दिया जाएगा।
आपको याद दिला दें कि गूगल ने इस महीने की शुरुआत में आर्टिफिशिअल इंटेलीजेंस टेक्नोलॉजी सपोर्ट करना वाला टूल पेश किया था, जिसका नाम Bard है। यह टूल लार्ज लैंग्वेज मॉडल यानी लैंग्वेज मॉडल फॉर डायलॉग अप्लीकेशन (LaMDA) पर काम करता है।
फिलहाल, इस टूल को अभी तक यूजर्स के लिए रिलीज नहीं किया गया है। उम्मीद है कि कंपनी ने Bard टूल को अगले महीने की शुरुआत में स्टेबल यूजर्स के लिए रिलीज करेगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language