Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Aug 20, 2023, 09:37 AM (IST)
Elvish Yadav Instagram Live: बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विनर एल्विश यादव ने शनिवार को इंस्टाग्राम लाइव आकर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। यह भारत का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला इंस्टाग्राम लाइव बना। इस लाइव को 5,95,000 से ज्यादा लोगों द्वारा देखा गया है। लाइव के दौरान इतना हैवी ट्रैफिक लोड हो गया कि एल्विश का इंस्टाग्राम लाइव क्रैश हो गया। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद एक अन्य वीडियो के जरिए फैन्स को दी। बता दें, Big Boss के इतिहास में पहली बार कोई वाइल्ड कार्ड विजेता बनकर उभरा है। और पढें: Instagram यूज करने वालों के लिए बुरी खबर, अब हर कोई नहीं जा सकेगा लाइव
Elvish Yadav बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 की ट्रॉफी जीतने के बाद पहली बार शनिवार को Instagram Live आए थे। इस लाइव में चंद मिनटों के अंदर लाखों लोग जुड़ गए। एल्विश का यह इंस्टाग्राम लाइव भारत में अब-तक का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला लाइव बन गया। इस लाइव में 5,95,000 से ज्यादा लोग एक साथ जुड़े। हैवी ट्रैफिक होने के चलते कुछ देर बाद एल्विश का लाइव क्रैश हो गया और सेशन बंद हो गया। इसके अलावा, यह दुनिया में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले लाइव के टॉप-10 लिस्ट में शामिल हो चुका है। और पढें: Instagram पर दोस्तों को भेज सकेंगे अपनी Live Location, जानें कैसे
Elvish Yadav Insta LIVE Crashed.
और पढें: Instagram में आ गए नए फीचर्स, दोस्तों को निकनेम देने के साथ भेज सकेंगे Live Location
Elvish breaks all records and has India’s Maximum Insta Live watching (595,000+). His Live also entered in World Top 10 rank.🙌🔥 pic.twitter.com/EpyiLtTdZk
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) August 19, 2023
इसके बाद एल्विश ने इंस्टाग्राम पर एक अन्य वीडियो शेयर की। इस वीडियो में उन्होंने कहा, “अभी-अभी आपने देखा होगा कि मेरा लाइव क्रैश हो गया था। मेरे फोन में इंस्टाग्राम में इतना लोड और ट्रैफिक है कि मेरा लाइव क्रैश हो गया है। इसके साथ गुड न्यूज यह है कि मैंने इंडिया का रिकॉर्ड तोड़ दिया और 5,95,000 व्यू के साथ हम नंबर वन पर आ गए हैं। ”
हैवी ट्रैफिक- इंस्टाग्राम क्रैश होने की सबसे बड़ी वजह हैवी ट्रैफिक होती है, जिसकी वजह से बड़ी-बड़ी साइट्स थप पड़ जाती हैं। एल्विश के मामले में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। एल्विश के इंस्टाग्राम लाइव पर एक-साथ इतने लोग जुड़ गए कि लाइव पर लोड ज्यादा बढ़ गया और उनका लाइव सेशन क्रैश हो गया।
इंस्टाग्राम अप-टू-डेट न होना- कई बार यूजर्स अपने इंस्टाग्राम ऐप क लेटेस्ट वर्जन में अपडेट नहीं करते हैं। पुराने वर्जन का इंस्टाग्राम कई बार बिना किसी वजह से क्रैश हो जाता है।
सर्वर- इंस्टाग्राम क्रैश होने के एक बड़ा कारण आगे से इंस्टाग्राम सर्वर का डाउन होना भी होता है।