08 Sep, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Instagram का हिल गया 'सिस्टम', BigBossOTT विनर का इंस्टा-लाइव हुआ क्रैश, जानें वजह

Bigg Boss OTT 2 के विजेता Elvish Yadav का Instagram Live सेशन भारत का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला लाइव बन गया है। इस लाइव में 5,95,000 से ज्यादा लोग एक साथ जुड़े, जिस वजह से एल्विश का लाइव क्रैश हो गया था।

Published By: Manisha

Published: Aug 20, 2023, 09:37 AM IST

Instagram

Story Highlights

  • Elvish Yadav शनिवार को आए थे इंस्टाग्राम लाइव
  • इस लाइव को 5,95,000 से ज्यादा लोगों ने एक साथ देखा
  • हैवी ट्रैफिक के कारण एल्विश का लाइव हुआ क्रैश

Elvish Yadav Instagram Live: बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विनर एल्विश यादव ने शनिवार को इंस्टाग्राम लाइव आकर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। यह भारत का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला इंस्टाग्राम लाइव बना। इस लाइव को 5,95,000 से ज्यादा लोगों द्वारा देखा गया है। लाइव के दौरान इतना हैवी ट्रैफिक लोड हो गया कि एल्विश का इंस्टाग्राम लाइव क्रैश हो गया। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद एक अन्य वीडियो के जरिए फैन्स को दी। बता दें, Big Boss के इतिहास में पहली बार कोई वाइल्ड कार्ड विजेता बनकर उभरा है।

Elvish Yadav बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 की ट्रॉफी जीतने के बाद पहली बार शनिवार को Instagram Live आए थे। इस लाइव में चंद मिनटों के अंदर लाखों लोग जुड़ गए। एल्विश का यह इंस्टाग्राम लाइव भारत में अब-तक का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला लाइव बन गया। इस लाइव में 5,95,000 से ज्यादा लोग एक साथ जुड़े। हैवी ट्रैफिक होने के चलते कुछ देर बाद एल्विश का लाइव क्रैश हो गया और सेशन बंद हो गया। इसके अलावा, यह दुनिया में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले लाइव के टॉप-10 लिस्ट में शामिल हो चुका है।

इसके बाद एल्विश ने इंस्टाग्राम पर एक अन्य वीडियो शेयर की। इस वीडियो में उन्होंने कहा, “अभी-अभी आपने देखा होगा कि मेरा लाइव क्रैश हो गया था। मेरे फोन में इंस्टाग्राम में इतना लोड और ट्रैफिक है कि मेरा लाइव क्रैश हो गया है। इसके साथ गुड न्यूज यह है कि मैंने इंडिया का रिकॉर्ड तोड़ दिया और 5,95,000 व्यू के साथ हम नंबर वन पर आ गए हैं। ”

Instagram क्यों होता है क्रैश?

हैवी ट्रैफिक- इंस्टाग्राम क्रैश होने की सबसे बड़ी वजह हैवी ट्रैफिक होती है, जिसकी वजह से बड़ी-बड़ी साइट्स थप पड़ जाती हैं। एल्विश के मामले में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। एल्विश के इंस्टाग्राम लाइव पर एक-साथ इतने लोग जुड़ गए कि लाइव पर लोड ज्यादा बढ़ गया और उनका लाइव सेशन क्रैश हो गया।

इंस्टाग्राम अप-टू-डेट न होना- कई बार यूजर्स अपने इंस्टाग्राम ऐप क लेटेस्ट वर्जन में अपडेट नहीं करते हैं। पुराने वर्जन का इंस्टाग्राम कई बार बिना किसी वजह से क्रैश हो जाता है।

TRENDING NOW

सर्वर- इंस्टाग्राम क्रैश होने के एक बड़ा कारण आगे से इंस्टाग्राम सर्वर का डाउन होना भी होता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language