Published By: Rohit Kumar | Published: Mar 28, 2023, 03:26 PM (IST)
Apple Music Classical App को सभी iPhone यूजर्स के लिए रोलआउट किया है। जानकारी के मुताबिक, यह रोलआउट 28 मार्च से शुरू हो रहा है। हालांकि इस ऐप को कुछ क्षेत्रों में पहले ही जारी किया जा चुका है, जिसमें Asia और , Australia के कई इलाके मौजूद हैं। अब यह ग्लोबल लेवल पर सभी के लिए जारी कर दिया है और इसे Apple के ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
Apple ने अपने नए स्टैंडअलोन ऐप्पल म्यूजिक क्लासिक ऐप की शुरुआत की है। यह एक स्टैंडअलोन ऐप है। इस ऐप्पल म्यूजिक क्लासिक का मकसद बेहतरीन क्लासिक गानों को उपलब्ध कराना है। इसमें एक स्पेशल टैब दिया है, जिसमें सभी बेहतरीन क्लासिक गानों को देखा जा सकता है। ऐप्पल के इस ऐप में यूजर्स को हाई रेजोल्यूशन का ऑडियो मिलेगा।
इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को प्री रजिस्ट्रेशन कराना होगा। उसके कुछ समय बाद यूजर्स को एक मैसेज प्राप्त होगा, जिसमें ऐप को डाउनलोड करने का लिंक प्राप्त होगा। यह ऐप iOS 15.4 वर्जन या उससे ऊपर के वर्जन पर काम करेगा।
इस ऐप को मुफ्त में डाउनलोड कर सकता है और यह ऐप्पल म्यूजिक सब्सक्रिप्शन के साथ मुफ्त में मिलेगा। ऐप्पल क्लासिक के लिए यूजर्स को अलग से सब्सक्रिप्शन खरीदने की जरूरत नहीं होगी। ऐप्पल के पास ढेरों गाने के राइट्स मौजूद हैं, जिसमें 5 मिलियन क्लासिक म्यूजिक ट्रैक मौजूद है।
Apple App में यूजर्स सर्च करने के कई ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें कंपोजर और वर्क के मद्देनजर सर्च कर सकेंगे। इसमें हजारों रिकॉर्डिंग भी देखने को मिलेंगी। Apple Music Classical app में यूजर्स को क्यूरेटेड प्लेलिस्ट और एक्सक्लूसिव एल्बम मिलेगा। Apple के प्रोडक्ट इस्तेमाल करने का क्रेज काफी यूजर्स को होता है। ऐप्पल अपनी क्वालिटी और सिंपल यूजर इंटरफेस के लिए जाना जाता है।