Written By Abhijeet Karlekar
Published By: Mona Dixit | Published: Jun 27, 2023, 11:26 AM (IST)
Instagram और Facebook के बाद अब अन्य लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Telegram भी Stories फीचर लेकर आ रहा है। कंपनी के CEO Pavel Durov ने आज यानी 27 जून, 2023 को घोषणा की है कि जुलाई की शुरुआती में प्लेटफॉर्म पर Stories फीचर ऐड कर दिया जाएगा। Durov का कहना है कि यूजर्स पिछले काफी समय से इस फीचर की मांग कर रहे थे और अब आखिरकार इसे लाया जा रहा है। Durov का कहना है कि कंपनी शुरू में स्टोरीज फीचर जोड़ने के खिलाफ थी क्योंकि वे पहले से ही हर जगह है, लेकिन कंपनी अपने यूजर्स को सुनना चाहती थी। इस कारण इसे लाया जा रहा है। डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: Snapchat ने लॉन्च किए 2 शानदार फीचर्स, WhatsApp और Telegram को टक्कर देने की है तैयारी
Telegram के CEO ने टेलाग्राम पोस्ट के जरिए घोषणा की है कि वह जल्द Stories फीचर लॉन्च करने वाला है। स्टोरीज फीचर टेस्टिंग के लास्ट फेज में है और जुलाई की शुरुआत में उपलब्ध हो जाएगा। इससे टेलीग्राम और भी मजेदार हो जाएगा। टेलीग्राम पर स्टोरीज के लिए यूजर्स यह तय कर पाएंगे कि उनकी प्रत्येक स्टोरी को कौन देख सकता है। और पढें: WhatsApp की टक्कर वाला Telegram इन 5 देशों में क्यों है बैन, जानिए क्या है वजह
आप यह भी सिलेक्ट कर सकते हैं कि आपकी स्टोरी हर किसी के द्वारा देखी जा सके, आपके कॉन्टैक्ट, कुछ सिलेक्ट कॉन्टैक्ट या करीबी दोस्तों की लिस्ट देख पाएंगे। स्टोरीज आपकी चैट लिस्ट के टॉप पर एक्सपेंडेबल सेक्शन में रखी जाएंगी। यूजर्स किसी भी कॉन्टैक्ट द्वारा पोस्ट की गई स्टोरी को मेन स्क्रीन के बजाय अपने कॉन्टैक्ट सेक्शन में Hidden List में ले जाकर छिपाने में इनेबल होंगे।
यूजर्स के पास अपनी स्टोरीज में कैप्शन और लिंक ऐड करने का ऑप्शन होगा। आपकी स्टोरीज में अन्य लोगों को टैग करने का ऑप्शन भी है। विशेष रूप से आप फ्रंट और रियर कैमरे से ली गई फोटो और वीडियो को एक साथ BeReal जैसी शैली में पोस्ट करने में सक्षम होंगे।
इसके अलावा, आप यह भी सिलेक्ट कर सकेंगे कि आपकी स्टोरी कब खत्म होगी। आप इसे 6, 12, 24 या 48 घंटों में खत्म कर सकते हैं। या आप अपने प्रोफाइल पेज पर स्टोरीज को परमानेंट रूप से इस तरह दिखा सकते हैं जैसे इंस्टाग्राम आपको स्टोरी हाइलाइट्स करने की सुविधा देता है।
Telegram Stories टेस्टिंग के अंतिम समय में है और जुलाई की शुरुआत में उपलब्ध हो जाएंगी। ड्यूरोव का मानना है कि यह सुविधा टेलीग्राम पर एक नए युग की शुरुआत करेगी और प्लेटफॉर्म को वर्तमान की तुलना में अधिक सामाजिक बनने की अनुमति देगी।