
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Aug 20, 2023, 01:54 PM (IST)
WhatsApp ने कुछ समय पहले ही अपने प्लेटफॉर्म पर ‘Edit messages’ का सपोर्ट जारी किया है। फिलहाल, यह फीचर अभी सब यूजर्स तक नहीं पहुंचा है। हालांकि, इसी बीच इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप ने एडिट मैसेज फीचर में नया अपग्रेड पेश कर दिया है। नए अपग्रेड के बाद यूजर्स सिर्फ मैसेज ही नहीं बल्कि मडिया फाइल और डॉक्यूमेंट्स के साथ भेजे गए कैप्शन को भी एडिट कर सकेंगे। कुछ समय पहले यह फीचर सिर्फ iOS यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया था, लेकिन अब इसे एंड्रॉइड यूजर्स के लिए भी उपलब्ध करा दिया गया है। जानें डिटेल्स। और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर
Play store पर WhatsApp का लेटेस्ट वर्जन अपडेट के लिए उपलब्ध है। इस लेटेस्ट वर्जन के साथ कई नए फीचर्स आए हैं। चैंजलॉग की मानें, तो अब यूजर्स व्हाट्सऐप मैसेज के साथ-साथ व्हाट्सऐप मीडिया फाइल्स कैप्शन को भी एडिट कर सकेंगे। जैसे कि हमने बताया यह फीचर पहले केवल आईओएस यूजर्स के लिए उपलब्ध था, लेकिन अब इस लिस्ट में एंड्रॉइड यूजर्स भी शामिल हो गए हैं। और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट
और पढें: WhatsApp के Meta AI को टक्कर देने जल्द आ रहा है Arattai में Zia AI, Zoho CEO मणि वेंबु ने दी बड़ी जानकारी
व्हाट्सऐप मैसेज की तरह की व्हाट्सऐप मीडिया फाइल व डॉक्यूमेंट कैप्शन को आप Send करने के 15 मिनट के अंदर एडिट कर सकेंगे। इस अपग्रेड के लिए आपको अपना व्हाट्सऐप लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करना होगा। आईओएस यूजर्स App store वऔर एंड्रॉइड यूजर्स Play Store के जरिए इंस्टेंट मसेजिंग ऐप का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड कर सकते हैं।
पहला स्टेप- सबसे पहले अपना ऐप लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करें।
दूसरा स्टेप- अब आपको किसी भी चैट में मीडिया फाइल या डॉक्यूमेंट्स भेजकर कैप्शन देना होगा।
तीसरा स्टेप- अगर आपको लगता है कि फोटो व वीडियो के साथ आपने कैप्शन में टाइपो मिस्टेक कर दी है, तो आपको इसे एडिट करने की सुविधा नए अपडेट के साथ मिलती है।
चौथा स्टेप- कैप्शन एडिट करने के लिए आपको उस मैसेज पर टैप करके होल्ड करना होगा।
पांचवा स्टेप- अब ड्रॉप मैन्यू में से दिख रहे नए ‘Edit’ ऑपशन पर जाएं।
छठा स्टेप- अब आप इस कैप्शन को एडिट कर सकेंगे।