Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 08, 2025, 01:33 PM (IST)
भारत में WhatsApp लाखों यूजर्स के लिए सिर्फ चैटिंग ऐप नहीं, बल्कि पेमेंट, डॉक्यूमेंट शेयरिंग और निजी बातचीत का एक भरोसेमंद प्लेटफॉर्म बन चुका है। ऐसे में अगर आपका WhatsApp अचानक अजीब तरीके से बर्ताव करने लगे जैसे अपने आप लॉगआउट होना, अनजान डिवाइस दिखाई देना या ऐसे मैसेज भेजना जो आपने कभी टाइप ही नहीं किए तो यह हैकिंग का साफ संकेत हो सकता है। साइबर अपराधी अब व्हाट्सऐप के जरिए लोगों के बैंक अकाउंट, निजी चैट और पहचान की चोरी तक कर रहे हैं। इसलिए जरूरी है कि आप समय रहते पहचान पाएं कि कहीं कोई आपकी चैट्स में घुसपैठ तो नहीं कर चुका। और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए चेतावनी, पाई गई बड़ी सुरक्षा खामी, अरबों फोन नंबर हुए लीक?
सबसे पहला और बड़ा संकेत होता है व्हाट्सऐप का अचानक लॉगआउट होना अगर आपको मैसेज मिले कि ‘आपका नंबर कहीं और रजिस्टर हो गया है’, तो समझ जाइए कि किसी ने आपका अकाउंट दूसरे डिवाइस पर खोलने की कोशिश की है। इसके अलावा कई यूजर्स बताते हैं कि उनके फोन से ऐसे मैसेज भेजे जाते हैं जो उन्होंने खुद कभी नहीं भेजे, अगर आपके जानकारों को आपके नंबर से कोई संदिग्ध लिंक, मैसेज या फेक रिक्वेस्ट मिल रही है तो यह अकाउंट के हैक होने की ओर इशारा करता है। साथ ही WhatsApp के ‘Linked Devices’ सेक्शन में अनजान डिवाइस या लोकेशन दिखें या फोन अचानक गर्म होने लगे, हैंग करने लगे, बैटरी तेजी से घटने लगे, ये सब संकेत हो सकते हैं कि मैलवेयर या स्पायवेयर आपके फोन में एक्टिव है। और पढें: WhatsApp का नया स्कैम- दोस्त को OTP देते ही अकाउंट हो जाएगा हैक, रहें सावधान
साइबर एक्सपर्ट्स बताते हैं कि कई बार हैकर्स अकाउंट पर कब्जा जमाने के बाद खुद से नए कॉन्टैक्ट्स जोड़ते हैं, ग्रुप बनाते हैं या स्कैम भेजने के लिए ब्रॉडकास्ट लिस्ट तैयार करते हैं। अगर आपकी WhatsApp लिस्ट में अचानक अजनबी नंबर दिखाई देने लगे या आपको उन ग्रुप्स में जोड़ दिया जाए जिनके बारे में आपको पता ही नहीं, तो यह बहुत गंभीर मामला है। इससे न सिर्फ आपका डेटा खतरे में है, बल्कि आपका नंबर इस्तेमाल करके दूसरों को ठगा भी जा सकता है। इसके अलावा फोन में अचानक अनजान ऐप्स दिखें, सिस्टम धीमा हो जाए या WhatsApp बिना आपकी जानकारी के खुला रहे, तो तुरंत जांच जरूरी है। ऐसी स्थितियों में जितनी जल्दी कार्रवाई की जाए उतना बेहतर होता है। और पढें: आपका WhatsApp हैक तो नहीं हो गया? ऐसे कर सकते हैं चेक
सबसे पहले ‘Two-Step Verification’ ऑन करें और 6-अंकों का एक मजबूत PIN सेट कर दें। यह हैकिंग रोकने का सबसे प्रभावी तरीका है। इसके बाद WhatsApp के ‘Linked Devices’ में जाकर उन सभी डिवाइस को तुरंत लॉगआउट करें जिन्हें आप नहीं पहचानते। चाहें तो ऐप को डिलीट करके फिर से इंस्टॉल करें, यह किसी भी अनजान सेशन या छेड़छाड़ को खत्म कर देता है। साथ ही सुनिश्चित करें कि आपका WhatsApp और फोन दोनों लेटेस्ट वर्जन पर हों क्योंकि पुराने सॉफ्टवेयर हैकिंग के लिए आसान होते हैं। एंड्रॉयड यूजर्स Google Play Protect से स्कैन करें और iPhone यूजर्स अपने बिल्ट-इन सिक्योरिटी फीचर्स का यूज करें। किसी भी संदिग्ध ऐप को तुरंत हटाएं और सबसे जरूरी, कभी भी WhatsApp OTP किसी के साथ शेयर न करें। यह OTP आपके पूरे अकाउंट की चाबी है। एक बार गलत हाथों में चली गई तो आपका पूरा WhatsApp सेकंडों में हैक हो सकता है।