UPI International: विदेश घूमने की है प्लानिंग? फोन में ऐसे एक्टिवेट कर लें UPI International सर्विस
UPI सर्विस भारत के अलावा अन्य देशों में भी शुरू हो गई है। इन देशों में श्रीलंका, मॉरीशस, भूटान, ओमान, नेपाल, फ्रांस और यूएई जैसे देश शामिल हैं। अगर आप इनमें से किसी एक देश में जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो फोन में ऐसे एक्टिवेट कर लें यूपीआई इंटरनेशनल सर्विस।