Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Feb 05, 2025, 04:25 PM (IST)
iPhone Tricks: Apple के आईफोन्स में कई धमाकेदार फीचर्स मिलते हैं। आईफोन में कुछ सुविधाएं ऐसी भी हैं, जो एंड्रॉयड स्मार्टफोन में मिलती। इतना ही नहीं, आईफोन की सेटिंग में कुछ छिपे हुए फीचर्स भी होते हैं, जो ज्यादातर लोगों को नहीं पता होते हैं। अगर आप भी आईफोन को यूज काफी समय से कर रहें तो यह आर्टिकल पढ़ें। हम यहां आईफोन के कुछ ऐसे फीचर्स (iPhone Hidden Hacks) की बात करने वाले हैं, जो आपको हैरान तो कर ही देंगे। साथ ही साथ आपके फोन यूज करने के एक्सपीरियंस को और भी मजेदार बना देंगे। आइये, जानते हैं। और पढें: iPhone 14 पर मिल रही दिल खुश करने वाली Deal, 45 हजार से कम में A15 और 12MP कैमरे वाला आईफोन ले आएं घर
आईफोन आपको अलग-अलग कॉन्टैक्ट के लिए विभिन्न वाइब्रेशन सेट करने की सुविधा देता है। इससे फोन साइलेंट पर होने से भी आपको पता चल जाएगा कि आपको कौन कॉल कर रहा। और पढें: iPhone 13 की कीमत में खरीदें iPhone 15, Amazon की डील ने मचाई धूम
आईफोन में कई कीबोर्ड शॉर्टकट होते हैं, जो आपके काम को काफी आसान बना देंगे।
यहां बताई गईं सारी ट्रिक्स हमने यूज की हुई हैं। हमारे YouTube चैनल Techlusive पर इसकी वीडियो भी है।