
iPhone में फीचर्स की भरमार है। इस फोन के ज्यादातर यूजर्स को बेसिक फीचर्स के बारे में पता है, लेकिन कई फीचर ऐसे भी हैं, जिनकी जानकारी बहुत कम यूजर को है। उन ही सुविधाओं में से एक वॉइस कंट्रोल है। इसकी मदद से आप अपने डिवाइस को कमांड देकर चला सकते हैं। इससे आपको फोन को छूने तक की जरूरत नहीं पड़ेगी। अगर आप इस फीचर का उपयोग करना चाहते हैं, मगर इसे एक्टिवेट नहीं करना आता है, तो हम आपको इस आर्टिकल में फीचर इस्तेमाल करने का पूरा तरीका बताएंगे। आइए जानते हैं…
1. अपने आईफोन की सेटिंग में जाएं।
2. नीचे की तरफ स्क्रॉल करें।
3. आपको ‘Accessibility’ ऑप्शन नजर आएगा, उस पर क्लिक करें।
4. यहां वॉइस कंट्रोल फंक्शन में जाएं।
5. अब वॉइस कंट्रोल सेटअप करके आगे बढ़ें।
6. कमांड सेक्शन में जाएं।
7. यहां से क्रिएट न्यू कमांड पर टैप करें।
8. Phrase बॉक्स में अपनी कमांड लिखकर एंटर करें। जैसे ‘ओपन व्हाट्सएप या फिर स्क्रॉल डाउन’।
9. अब सेव कर दें।
10. आपकी कमांड सेव हो जाएगी और जब भी आप कमांड देंगे तो आईफोन खुद ब खुद आपकी कमांड के अनुसार काम करने लगेगा।
आईफोन के वॉइस कंट्रोल फीचर में नए कमांड सेव करने के अलावा प्री-सेट कमांड भी मिलती हैं। इसके जरिए आप फोन में कॉल करने, ऐप ओपन-क्लोज करने से लेकर स्क्रॉल डाउन-अप तक कर सकते हैं। इसके लिए आपको वही कमांड देनी होगी, जो डिवाइस में सेव है। तभी आईफोन काम करेगा।
बता दें कि इस समय एप्पल अपने आईफोन यूजर्स के लिए लेटेस्ट iOS 18 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर रहा है। अब तक सामने आई लीक्स व रिपोर्ट्स की मानें, तो इस बार आईओएस 18 में एआई फीचर देखने को मिल सकते हैं। इसके आने से फोन की परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ में भी सुधार होगा। यूजर्स की प्राइवेसी भी बनी रहेगी।
एप्पल ने अभी तक अपकमिंग ऑपरेटिंग सिस्टम की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, मगर लीक्स व रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इसे 16 सीरीज के लॉन्च के साथ पेश किया जा सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language