comscore

IND vs PAK Live: वर्ल्ड कप के लिए आज भारत-पाकिस्तान फिर आमने-सामने, SonyLIV नहीं यहां देखें मैच LIVE

IND vs PAK Live: ICC Womens World Cup 2025 के लिए आज भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। यहां जानें TV और Phone पर कैसे देखें मैच लाइव।

Published By: Manisha | Published: Oct 05, 2025, 09:47 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

India women VS Pakistan Women Live: ICC Women’s World Cup 2025 चल रहा है। इस टूर्नामेंट का आज भारत और पाकिस्तान की टीमें सामने-सामने खड़ी होंगी। हाल ही में Asia Cup 2025 में भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया था। अब ऐसी ही जीत की जिम्मेदारी भारतीय वुमेन क्रिकेट टीम के कंधों पर है। खासतौर पर आज के मैच में पर सबकी निगाहें टिकी होंगी। अगर आप भी क्रिकेट के फैन हैं और मैच को मिस नहीं करना चाहते, तो यहां जानें टीवी से लेकर फोन पर तक कैसे लाइव देखें मैच का हर एक पल। news और पढें: Jio का नया मात्र 100 रुपये का प्लान, डेटा के साथ JioHotstar OTT मिल रहा बिल्कुल FREE

IND vs PAK Women Cricket World Cup

ICC Women’s World Cup 2025 टूर्नामेंट में आज 5 अक्टूबर रविवार के दिन भारत और पाकिस्तान महिला टीम के बीच मुकाबला खेला जाना है। यह मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच की शुरुआत दोपहर 3 बजे से होगी। वहीं, आधे घंटे पहले टॉस के जरिए फैसला किया जाएगा कि कौन-सी टीम पहले बल्लेबाजी करेगी। news और पढें: India Vs Pakistan Asia Cup 2025: फ्री में देखना चाहते हैं Ind-Pak Match, अभी रिचार्ज करें ये खास प्लान

Where to watch India Women vs Pakistan Women Live Streaming

रविवार का दिन छुट्टी का दिन होता है, तो ज्यादातर लोग इस हाई-वॉल्टेज मैच को अपने घर के टीवी स्क्रीन पर इन्जॉय करने वाले हैं। अगर आप मैच को टीवी पर देखना चाहते हैं, तो ICC Women’s World Cup 2025 टूर्नामेंट को Start Sports चैनल्स प्रसारित किया जाने वाला है।

अगर किसी कारणवश आप घर में मौजूद नहीं है, तो आप इस मैच की लाइवस्ट्रीमिंग अपने स्मार्टफोन पर भी देख सकते हैं। Asia Cup 2025 की तरह यह टूर्नामेंट SonyLIV पर लाइवस्ट्रीम नहीं होगा। दरअसल, ICC Women’s World Cup 2025 को JioHotstar ओटीटी ऐप पर लाइवस्ट्रीम किया जा रहा है।

JioHotstar पर कैसे देखें मैच लाइव?

  • सबसे पहले अपने फोन में JioHotstar ऐप डाउनलोड करें।
  • इसके बाद अपने नंबर से इस ऐप में लॉग-इन कर लें।
  • यहां आपको होम-पेज पर मैच का बैनर दिखेगा।
  • तय समयानुसार बैनर पर क्लिक करके आप मैच को लाइव देख सकते हैं।