
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Oct 05, 2025, 09:47 AM (IST)
India women VS Pakistan Women Live: ICC Women’s World Cup 2025 चल रहा है। इस टूर्नामेंट का आज भारत और पाकिस्तान की टीमें सामने-सामने खड़ी होंगी। हाल ही में Asia Cup 2025 में भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया था। अब ऐसी ही जीत की जिम्मेदारी भारतीय वुमेन क्रिकेट टीम के कंधों पर है। खासतौर पर आज के मैच में पर सबकी निगाहें टिकी होंगी। अगर आप भी क्रिकेट के फैन हैं और मैच को मिस नहीं करना चाहते, तो यहां जानें टीवी से लेकर फोन पर तक कैसे लाइव देखें मैच का हर एक पल। और पढें: Jio का नया मात्र 100 रुपये का प्लान, डेटा के साथ JioHotstar OTT मिल रहा बिल्कुल FREE
ICC Women’s World Cup 2025 टूर्नामेंट में आज 5 अक्टूबर रविवार के दिन भारत और पाकिस्तान महिला टीम के बीच मुकाबला खेला जाना है। यह मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच की शुरुआत दोपहर 3 बजे से होगी। वहीं, आधे घंटे पहले टॉस के जरिए फैसला किया जाएगा कि कौन-सी टीम पहले बल्लेबाजी करेगी। और पढें: India Vs Pakistan Asia Cup 2025: फ्री में देखना चाहते हैं Ind-Pak Match, अभी रिचार्ज करें ये खास प्लान
Two crucial #CWC25 points up for your grabs today in Colombo 🏏
और पढें: Jio ने मचाई खलबली- 90 दिन के लिए JioHotstar मिल रहा फ्री, कीमत 100 रुपये
All the broadcast details for #INDvPAK are available here 📺 https://t.co/K8GGSGnW9R pic.twitter.com/U1ODuwPnba
— ICC (@ICC) October 5, 2025
रविवार का दिन छुट्टी का दिन होता है, तो ज्यादातर लोग इस हाई-वॉल्टेज मैच को अपने घर के टीवी स्क्रीन पर इन्जॉय करने वाले हैं। अगर आप मैच को टीवी पर देखना चाहते हैं, तो ICC Women’s World Cup 2025 टूर्नामेंट को Start Sports चैनल्स प्रसारित किया जाने वाला है।
अगर किसी कारणवश आप घर में मौजूद नहीं है, तो आप इस मैच की लाइवस्ट्रीमिंग अपने स्मार्टफोन पर भी देख सकते हैं। Asia Cup 2025 की तरह यह टूर्नामेंट SonyLIV पर लाइवस्ट्रीम नहीं होगा। दरअसल, ICC Women’s World Cup 2025 को JioHotstar ओटीटी ऐप पर लाइवस्ट्रीम किया जा रहा है।