
IND vs NZ World Cup Semi Final: आज वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइल है। यह सेमीफाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाने वाला है। इस मैच की शुरुआत दोपहर 2 बजे से होगी। दोनों ही टीमों ने इस टूर्नामेंट में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। टीम इंडिया वर्ल्ड कप प्वाइंट टेबल में 18 अंक के साथ टॉप पर है, जबकि न्यूजीलैंड 10 अंक के साथ चौथे स्थान पर है। अगर आप क्रिकेट लवर हैं और आज के सेमीफाइनल मैच को मिस नहीं करना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आने वाला है। क्योंकि हम आपको यहां यह बताने जा रहे हैं कि आप विश्व कप के पहले सेमीफाइनल मैच को कब और कहां लाइव देख पाएंगे।
IND vs NZ का मैच आज यानी 15 नवंबर को मुबंई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला जाने वाला है। यह मैच दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। इससे आधा धंटा पहले टॉस किया जाएगा। जीतने वाली टीम बल्लेबाजी या फिर गेंदबाजी करेगी। इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग स्टार स्पोर्ट्स चैनल और OTT ऐप Disney+ Hotstar पर की जाएगी।
आप इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स (Star Sports) के चैनल पर लाइव देख सकते हैं। यदि आप घर से बाहर हैं, तो मैच की स्ट्रीमिंग को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लाइव देख सकते हैं। अच्छी बात यह है कि इसके लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप अपने मोबाइल पर फ्री में मैच देख पाएंगे।
1. अपने स्मार्टफोन में डिज्नी प्लस हॉटस्टार डाउनलोड करें।
2. इंस्टॉल होने के बाद ऐप ओपन करें।
3. लॉग-इन करें।
4. आपको ऐप के होम पेज पर वर्ल्ड कप 2023 का बैनर दिखाई देगा।
5. उस बैनर पर टैप करें।
6. अब आप सेमीफाइनल मैच की लाइव स्ट्रीम देख सकेंगे।
डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने वर्ल्ड कप 2023 को ध्यान में रखकर Max View फीचर को रोलआउट किया था। इस फीचर के जरिए यूजर वर्टिकली मैच देख सकते हैं। इसके लिए उन्हें दोनों हाथ से फोन पकड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी। कंपनी का मानना है कि यह फीचर यूजर्स के बहुत काम आएगा और इससे मैच देखने में भी बहुत मजा आएगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language