Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Sep 21, 2025, 01:45 PM (IST)
Ind vs Pak Asia Cup 2025 Live: भारत और पाकिस्तान की टीमें आज एक बार फिर क्रिकेट के मैदान में आमने-सामने खड़ी हो रही हैं। Asia Cup 2025 के लिए आज दोनों ही टीमें Super-4 के लिए मुकाबला करने वाली है। इससे पहले ये दोनों ही टीमें पिछले हफ्ते 14 सितंबर को आम-सामने खड़ी थी, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था। पिछले मैच को देखते हुए दर्शकों के बीच इस मैच को लेकर उत्साह बढ़ चुका है। अगर आप भी क्रिकेट के डाय-हार्ट फैन हैं और भारत Vs पाकिस्तान मैच के 1 भी पल को मिस नहीं करना चाहते हैं, तो यहां जान लें टीवी के अलावा मोबाइल फोन पर कैसे मैच देखें लाइव। और पढें: Maharani Season 4 OTT Release: इस दिन SonyLIV पर आ रहा महारानी का चौथा सीजन, स्ट्रीमिंग डेट कंफर्म
भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 का यह मुकाबला आज 21 सितंबर रविवार के दिन होने जा रहा है। यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे होगी। वहीं, टॉस आधे घंटे पहले किया जाएगा, जिसके बाद तय होगा कि कौन-सी टीम पहले बल्लेबाजी या फिर गेंदबाजी करेगी। और पढें: IND vs PAK Live: वर्ल्ड कप के लिए आज भारत-पाकिस्तान फिर आमने-सामने, SonyLIV नहीं यहां देखें मैच LIVE
भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मुकाबले का सीधा प्रसारण TV पर होने वाला है, जिसे आप Sony Sports चैनल्स पर देख सकेंगे। अगर आप किसी वजह से घर में मौजूद नहीं है, तो आप इस मैच को अपने स्मार्टफोन पर भी Live देख सकते हैं। इस बार मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग SonyLIV ओटीटी प्लेटफॉर्म पर की जा रही है। फोन पर मैच लाइव देखने के लिए आपके पास SonyLIV ऐप होना जरूरी है। और पढें: IND vs PAK Final हो गया मिस? SonyLIV नहीं इस YouTube चैनल पर देखें पूरा मैच बिल्कुल फ्री
SonyLIV पर मैच को ऑनलाइन देखने के लिए फोन में सबसे हले SonyLIV ऐप डाउनलोड करें। इस ऐप को आप Google Play Store व App Store से डाउनलोड किया जा सकता है। जैसे ही आप ऐप ओपन करेंगे, वैसे ही आपको ऐप पर मैच का बैनर दिखाई देगा। इस बैनर पर क्लिक करके आप तय समयानुसार मैच को ऑनलाइन देख सकेंगे।