
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Sep 04, 2023, 02:11 PM (IST)
Mera Bill Mera Adhikar: मेरा बिल मेरा अधिकार सरकार द्वारा लॉन्च की गई स्कीम है, जो कि लोगों को 1 करोड़ रुपये जीतने का मौका दे रही है। इसके लिए आपको बस अपने स्मार्टफोन में मेरा बिल मेरा अधिकार ऐप को डाउनलोड करना होगा। इसके बाद सरकार हर महीने कुछ लकी विनर्स को 1 करोड़ रुपये का इनाम देगी। आखिर क्या है ये स्कीम और सरकार जनता को क्यों 1 करोड़ रुपये दे रही है? आइए जानते हैं सभी डिटेल्स।
Mera Bill Mera Adhikar स्कीम में भारत के सभी नागरिक हिस्सा ले सकते हैं। इसमें बस आपको अपना GST बिल ‘मेरा बिल मेरा अधिकार’ ऐप पर जाकर अपलोड करना होगा। इस स्कीम के तहत आप 200 रुपये या उससे ऊपर के बिल को ऐप में अपलोड कर सकते हैं। यह स्कीम पूरे 1 साल तक के लिए उपलब्ध होगी, जिसमें हर महीने एक व्यक्ति 25 जीएसटी बिल ही अपलोड कर सकता है। इसके बाद सरकार हर महीने कुछ लकी विनर्स का ऐलान करेगी, जिन्हें स्कीम के तहत आकर्षक इनामी राशि दी जाएगी। यह पुरस्कार राशि 10 हजार से 1 करोड़ तक की है।
Mera Bill Mera Adhikar स्कीम लाने का उद्देश्य खरीदारी के दौरान ग्राहकों को GST बिल मांगने के लिए मोटिवेट करना है। जितने ज्यादा दुकानदारों व व्यपारियों से GST बिल जनरेट होंगे, उतनी ज्यादा टैक्स चोरी पर लगाम लगेगी।
हर महीने 800 विनर्स को सरकार 10,000 रुपये इनाम के तौर पर देगी। वहीं, 10 विनर्स को 10 लाख रुपये दिए जाएंगे। वहीं, हर तिमाही 2 सुपर लकी लोगों को चुना जाएगा, जिन्हें स्कीम के तहत 1 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।
1. Mera bill Mera Adhikar स्कीम में हिस्सा लेने के लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन Mera bill Mera Adhikar ऐप डाउलोड करनी होगी। यह ऐप Google Play store और App Store पर उपलब्ध है।
2. ऐप डाउनलोड करने के बाद इसमें जरूरी डिटेल्स भरें, जैसे नाम, मोबाइल नंबर, आधारक कार्ड नंबर आदि।
3. अब आपको My Invoice ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
4. इसके बाद अपना GST बिल यहां अपलोड कर दें।
यदि आपका नाम लकी ड्रॉ में निकलता है, तो आप 10 हजार से लेकर 1 करोड़ रुपये तक की राशि जीत सकते हैं।
फिलहाल, यह स्कीम कुछ ही राज्यों में लागू की गई है। इसमें असम, गुजरात, हरियाणा, केंद्र शासित प्रदेश दमन और दीव, दादर नगर हवेली और पुडुचेरी शामिल है।