comscore

WhatsApp में कैसे करें Translation फीचर को एक्सेस? थर्ड पार्टी ऐप की नहीं पड़ेगी जरूरत

WhatsApp translation feature: व्हाट्सऐप मैसेज को ट्रांसलेट करने के लिए आपको किसी थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत नहीं पड़ेगी। यहां जानें व्हाट्सऐप में ही कैसे ट्रांसलेट होगा मैसेज।

Published By: Manisha | Published: Dec 14, 2025, 12:18 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp ने खुद का बिल्ट-इन Translation फीचर रोलआउट कर दिया है। इस फीचर के जरिए यूजर्स बिना थर्ड पार्टी प्लेटफॉर्म पर जाएं व्हाट्सऐप मैसेज को ट्रांसलेट कर सकेंगे। यह फीचर खासतौर पर उन स्थिति में आपके काम आने वाला है, जब आप व्हाट्सऐप के जरिए अपने किसी विदेशी दोस्त से चैट कर हों। इसके अलावा, विदेश में ट्रैवलिंग और ग्लोबल बिजनेस कम्युनिकेशन के दौरान भी व्हाट्सऐप का ट्रांसलेशन फीचर आपके काम का साबित होगा। news और पढें: रातों-रात WhatsApp अकाउंट हो जाएगा बैन! ये गलतियां तुरंत करें बंद

WhatsApp का Translation फीचर Android और iOS दोनों ही यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इस ट्रांसलेशन फीचर में कंपनी ने कई ग्लोबल भाषाओं को शामिल किया है, जिसे आप बेहद ही आसानी से एक्सेस कर सकते हैं। यहां जानें व्हाट्सऐप का ट्रांसलेशन फीचर कैसे करें इस्तेमाल। news और पढें: WhatsApp ने किया बड़ा ऐलान, अब मिलेंगे Missed Call Message और Image Animation जैसे शानदार फीचर्स

How to use WhatsApp’s translation feature

1. सबसे पहले WhatsApp को सबसे लेटेस्ट वर्जन में अपडेट कर लें। news और पढें: WhatsApp में बिना गैलरी ओपन किए भेज पाएंगे फोटो और वीडियो, जल्द अपडेट होगा ऐप

2. अब व्हाट्सऐप ओपन करें और कोई भी वो चैट ओपन करें, जिसका मैसेज आप ट्रांसलेट करना चाहते हैं।

3. इसके बाद उस मैसेज पर लॉन्ग-प्रेस करें, जिसे आप ट्रांसलेट करना चाहते हैं।

4. अब टॉप कॉर्नर पर मौजूद 3 डॉट आइकन पर क्लिक करें।

5. इसके बाद आपके सामने एक मैन्यू आएगा, जिसमें से आपको ट्रांसलेशन फीचर को चुनना है।

6. यदि आप फर्स्ट टाइम इस फीचर को एक्सेस कर रहे हैं, तो आपको लैंग्वेज पैक को डाउनलोड करना होगा।

7. इसके बाद एक सिलेक्ट लैंग्वेज सिलेक्ट करें और दूसरे सेक्शन में वो भाषा चुनें जिसमें आप मैसेज को ट्रांसलेट करना चाहते हैं।

8. लैंग्वेज पैक डाउनलोड होने के बाद आप आसानी से मैसेज को ट्रांसलेट कर सकेंगे।

How to translation entire chats

1. इसके लिए आपको सबसे पहले अपने फोन में व्हाट्सऐप ओपन करना होगा।

2. अब टॉप कॉर्नर में मौजूद 3 डॉट मैन्यू आइकन पर क्लिक करें।

3. इसके बाद सेटिंग्स पर जाएं।

4. यहां आपको चैट्स के सेक्शन पर क्लिक करना होगा।

5. इसके बाद ट्रांसलेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक करके टॉगल ऑन कर दें।

6. अब अपनी पसंदीदा लैंग्वेज सिलेक्ट करें, जिसमें आपको मैसेज को ट्रांसलेट करना है।

7. लैंग्वेज सिलेक्ट करने के बाद आपके सभी इनकमिंग मैसेज अपने आप उसी भाषा में ट्रांसलेट हो जाएंगे।

यह फीचर English, Spanish, French, German, Hindi जैसे लैंग्वेज सपोर्ट के साथ आता है।