Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Sep 14, 2023, 09:07 AM (IST)
WhatsApp यूजर्स के लिए एक नया फीचर आ गया है। Meta ने कल लंबे इंतजार के बाद अपने लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के लिए Channels फीचर रोल आउट कर दिया है। भारत समेत इसे कई जगहों पर इसे रोल आउट किया जा रहा है। इसे चैनल एडमिन के लिए टेक्स्ट, फोटो, वीडियो, स्टिकर और पोल आदि शेयर करने के लिए एक ब्रॉडकास्ट टूल के तौर पर लाया गया है। चैनल फीचर का ऑप्शन यूजर को अपडेट टैब में मिलेगा, जो अभी तक स्टेटस टैब के नाम से जाना जाता था। यहां आप ऊपर आप अपने कॉन्टैक्ट के द्वारा लगाए गए स्टेटस देख सकते हैं। साथ ही, आपके द्वारा फॉलो किए जाने वाले चैनल मिलेंगे। आइये, इस फीचर को यूज करने का पूरा तरीका बताते हैं। और पढें: WhatsApp में आया Instagram वाला यह फीचर, प्रोफाइल पर दिखाई देगा स्टेटस
WhatsApp Channels को ग्लोबल रोल आउट कर दिया गया है। भारत और दुनिया भर के कुछ टॉप सेलेब्स, स्पोर्ट्स टीमें, आर्टिस्ट आदि के चैनल व्हाट्सऐप पर फॉलो करने के लिए मौजूद हैं। यूजर्स भारतीय क्रिकेट टीम, कैटरीना कैफ, दिलजीत दोसांझ, अक्षय कुमार, विजय देवरकोंडा, नेहा कक्कड़ और भारत के कई अन्य लोगों को फॉलो कर सकते हैं। इसके अलावा, आप मार्क जुकरबर्ग को भी फॉलो कर सकते हैं। उन्होंने खुद का व्हाट्सऐप चैनल लॉन्च किया है, जहां वह फेसबुक और व्हाट्सऐप अपडेट शेयर करेंगे। और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए चेतावनी, पाई गई बड़ी सुरक्षा खामी, अरबों फोन नंबर हुए लीक?
प्लेटफॉर्म के अनुसार, WhatsApp चैनल को फॉलो करने वालों का फोन नंबर और प्रोफाइल फोटो एडमिन या अन्य फॉलोअर्स को नहीं दिखाई देगा। आप अपनी पसंद और जरूरत के अनुसार किसी को भी फॉलो कर सकते हैं। साथ ही, चैनल की हिस्ट्री केवल 30 दिनों तक ही सेव रहेगी। आगे आने वाले कुछ हफ्तों में यह फीचर भारत समेत 150 देशों में उपलब्ध होगा। और पढें: एक ही फोन में अब चलेंगे दो WhatsApp अकाउंट, iPhone यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी